logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Kandic horizon
कैन्डिक होराइजन, कैन्डिक संस्तर ऐसा संस्तर जिसमें ऊपर वाले संस्तरों की अपेक्षा मृत्तिका अधिक किंतु कम साक्रिय होती है।

Kaolin
केओलिन 1. एक सफेद या लगभग सफेद रंग की मृत्तिका शैल जो कि अतिफेल्सपारी शैलों के अपघटन के फलस्वरूप बनता है। इसे पोर्सलेन का पेस्ट बनाने के काम में लाया जाता है। 2. ऐल्युमिनियम सिलीकेटों का एक उपसमूह जिसकी परत संरतना 1:1 होती है। इस उपसमूह में सामान्यतः पाए जाने वाला मृत्तिका खनिज कैओलीनाइट है।

Kaolinite
केओलिनाइट जल-योजित ऐल्युमिनियम सिलिकेट से संघटित एक मृत्तिका खनिज AI2O3Si2.2H2O जो कूट षट्कोणीय प्लेटों के रूप में मिलता है। यह शुद्ध रूप में सफेद होता है तथा अशुद्ध रूप में भूरे एवं पीलापन लिए हुए रंगों में मिलता है।

Kharif crops
खरीफ फसलें वर्षा ऋतु में उगाई जाने वाली फसले मक्का, बाजरा, धान, कपास आदि।


logo