logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Waste land
परती भूमि, व्यर्थ भूमि वह विविध भूमि जो उपयोगी पदार्थ पैदा करने के लिए उपयुक्त या समर्थ न हो।

Water holding capacity
जलधारण क्षमता संतृप्त अवस्था में नितांत शुष्क मृदा की नियत मात्रा द्वारा धारण किया गया जल का भार।

Water-logged
जलाक्रांत भूमि की वह अवस्था जिसमें भौमजल स्तर इतना बढ़ जाता है कि पादपों तथा अन्य उपयोगी मृदा वनस्पति जात के लिए हानिकर होता है।

Water logged soil
जलाक्रांत मृदाएँ वे मृदाएँ जिनमें भौमजल स्तर इतना ऊँचा उठ जाता है कि उनसे ऑक्सीजन तथा अन्य गैसें निकल जाती है जिससे पादपों की सामान्य बढ़वार में बाधा पड़ती है।

Water shed
जल संभर किसी धारा के नियत स्थल का ऊपरी क्षेत्र जिस पर जल प्रवाहित होता है। जल ग्रहण बेसिन और अपवाह द्रोणी इसके पर्याय हैं।

Water-stable aggregate
जल स्थायी समुच्चय वह मृदा-समुच्चय जो बूंदें गिरने या आर्द्रता छन्नी विश्लेषण में प्रक्षोभन जैसी जल-क्रिया के प्रति स्थिर रहता है।

Water table (ground)
भौम जल स्तर भौम जल की ऊपरी सतह या वह स्तर जिसके नीचे मिट्टी जल से संतृप्त रहती है अर्थात् मृदा जल की वह गहराई जहाँ जलीयदाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है।

Water table, perched
दुःस्थित भौम जलस्तर मृदा की संतृप्त परत का जल स्तर जो अधःस्थ मृदा परत से पृथक् होता है।

Weathering
अपक्षय, अपक्षयण 1. वायुमण्डलीय कारकों द्वारा भू-पृष्ठ पर उसके निकट शैलों से उत्पन्न समस्त भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन जिसके फलस्वरूप शैलों का लगभग पूर्ण विघटन तथा अपघटन हो जाता है। 2. भौतिक, रासायनिक तथा जैव कारकों द्वारा शैलों के टूटने या विघटन का प्रक्रम।

Wet land
आर्द्र (क्लेदित)भूमि आर्द्रभूमि उन क्षेत्रों को कहा जाता है जो बार-बार बाढग्रस्त या जलाक्रांत होते रहते हैं और इसलिए उच्च भौम जल स्तर के अनुकूल उनका एक स्पष्ट पारिस्थितिक तंत्र होता है, उदाहरणार्थ गरान (मैंग्रोव) कच्छ, मैंग्रोव, अनूप आदि। इसे दियारा भूमि भी कहते हैं।


logo