logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Pan
कठोर तल समय विशेष में लगातार एक गहराई में की गयी जुताई के कारण बनी एक कठोर परत जिसका निर्माण लवण, मृत्तिका आदि के संचयन से होता है। ये तीन प्रकार की होती हैं (i) प्लोपरत- एक ही गहराई पर लगातार जुताई से बनी 20-25 सेंमी. तक गहराई पर पायी जाने वाली परत (ii) मृत्तिका परत- मृत्तिका के अभिगमन से बनी परत (iii) कंकरीट परत और खनिजों के संचयन से बनी परत।

Pans
कठोर स्तर मृदाओं के वे संस्तर अथवा परतें जो मजबूती से बँधे और दृढ़ीभूत हों और जिनमें मृत्तिका का स्तर बहुत अधिक हो जैसे- क्लेपैन, फ्रजीपैन आदि।

Parent material
जनक सामग्री अपक्षयित शैल या आंशिक रूप से अपक्षयित मृदा सामग्री का वह संस्तर जिससे मृदा की संरचना होती है। यह मृदा प्रोफाइल का संस्तर 'C' होता है।

Particle density (soil)
कण घनत्व (मृदा) ठोस के द्रव्यमान (अवन शुष्कित मृदा) के प्रति केवल ठोस के आयतन का अनुपात जिसकी अभिव्यक्ति g/cm3 के रूप में की जाती है। Pd=ms/vs (Pd=कण घनत्व ; ms= ठोस द्रव्यमान , vs= ठोस आयतन )

Particle size
कण परिमाण अवसादीकरण, छानने अथवा सूक्ष्ममिति विधियों द्वारा मापित किसी कण का प्रभावी व्यास।

Particle size analysis
कण-परिमाण विश्लेषण मृदा नमूने में भिन्न-भिन्न पृथकों की मात्राओं का निर्धारण जो आमतौर पर अवसादीकरण, छानने, सूक्ष्ममिति अथवा इन सभी विधियों द्वारा किया जाता है।

Particle size distribution
कण-आकार वितरण मृदा नमूने में विभिन्न मृदा कण वर्गों की भारात्मक प्रतिशतता।

Part per million (PPM)
भाग प्रतिमिलियन किसी पदार्थ की वह मात्रा जो वाहक (यथा वायु या जल में मिश्रण या विलय) के दस लाख भाग (मिलियन) में होती है।

Pasture land
चरागाह भूमि का वह क्षेत्र जिस पर घास या अन्य़ शाकीय चारा पादप होते हैं जो पशुओं के चरने के काम आते हैं।

Peat (soil)
पीट (मृदा) 1. वह अदृढ़ीभूत मृदा-सामग्री जिसमें प्रायः अपघटित या आंशिक अपघटित जैव पदार्थ शामिल होता है जो अत्यधिक आर्द्र अवस्थाओं में जमा हो जाता है। 2. 50 प्रतिशत से अधिक कार्बनिक पदार्थ युक्त मृदा।


logo