logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Ultisols
अल्टीसॉल वे मृदाएँ जिनमें क्षारकों की मात्रा कम (<35%) होती है और उनके अधःस्थल संस्तर जलोढ़ मृत्तिका के संचयन से निर्मित होते हैं। वे आमतौर पर आर्द्र होते हैं लेकिन वर्ष की गर्म ऋतु के दौरान कुछ समय के लिए शुष्क हो जाते हैं।

Umbric epipedon
अम्ब्रिक एपिपेडॉन खनिज मृदा की ऊपरी परत जिसका रंग, मोटाई, जैविक कार्बन मात्रा, गाढ़ापन, संरचना और P2O5 की मात्रा मौलिक एपिपेडॉन के समान होती है कितु क्षारक संतृप्ति 50 प्रतिशत से कम होती है।

Unconsolidated
असंपिंडित ऐसे अवसाद जो दृढ़ और कठोर नहीं होते।

Undifferential soils
अविभेदित मृदा वे मृदाएँ जिनमें दो या अधिक वर्गिकीय यूनिट होते हैं लेकिन नियमित भौगोलिक सहचरण में नहीं होते। उदाहरण के लिए दो या अधिक समान मृदाओं के अतिप्रवण प्रावस्थाओं को मानचित्र पर एक इकाई के रूप में समूहित किया जा सकता है; क्योंकि अनेक गुण धर्मों में स्थलाकृति की प्रधानता होती है।


logo