logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Genesis soil structure
मृदा संरचना उत्पत्ति मृदा संरचना इकाइयाँ अथवा उनके समुच्चयों के निर्माण के कारण और विधियाँ।

Geocoding
भू-कोडन मानक निर्देश ग्रिड की सापेक्ष भौगोलिक वस्तुओं (पिंडों) की स्थितियों का निश्चितीकरण।

Geographic information system(GIS)
भौगोलिक सूचना प्रणाली आँकड़ों पर आधारित कंप्यूटरीकृत प्रबंध प्रणाली जिसका उदूदेश्य स्थानिक आँकड़ों के संसाधनों का ग्रहण, संचयन, वैधीकरण, विश्लेषण, प्रदर्शन एवं प्रबंध करना है।

Geological erosion
भूवैज्ञानिक अपरदन त्वरित अपरदन से भिन्न भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं के कारण या उसके अंतर्गत होने वाला अपरदन।

Geomorphic surface
भूआकृतिक पृष्ठ दृश्य भूमि का वह भाग जिसका निर्धारण विशेषतः दिशा एवं काल द्वारा किया जाता है और उसकी निर्धार्य भौगोलिक सीमाएँ किसी नियत समयावधि के दौरान एक या अधिक अभिकरणों द्वारा बनाई जाती है।

Geomorphology
भू-आकृति विज्ञान 1.भू-आकृति विज्ञान में पृथ्वी के भौतिक लक्षणों के उदूगम, उनकी भू-वैज्ञानिक संरचना तथा अनाच्छादन का अध्ययन किया जाता है। 2.विज्ञान की वह विशेष शाखा जिसके दूवारा भू-आकृति का अध्ययन और उसकी व्याख्या की जाती है।

Gibbsite Al(OH)3
जिब्जाइट AI(OH)3 पटूटिकाधारी प्रकृति का खनिज जो अत्यंत अपक्षीण मृदाओं तथा लैटेराइट में पाया जाता है। यह फेलस्पार बहुल क्रिस्टलीय शैल पर निर्मित मृदाओं की अवमृदा और सैप्रोलाइट में भी पाया जाता है।

Gilgai
गिलगाई मृदा की सूक्ष्म उच्चावच सतह जो मृत्तिका के क्लेदम एवं शुष्कन के दौरान विस्तार और संकुचन के फलस्वरूप निर्मित होती है।

GIMMS
जिम्स भौगोलिक सूचना के परिचालन तथा मानचित्रण की प्रणाली।

Glacial drift
हिमानी अपोढ़ हिमनदों द्वारा वाहित तथा उनके गलने के बाद जमा पदार्थ।


logo