logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Talc
टॉल्क मैग्निशियम सिलीकेट खनिज जिसकी 2:1 प्रकार की परत संरचना होती है, किंतु उसका समाकृतिक प्रतिस्थापन नहीं होता। मृदाओं का यह वंशागत खनिज त्रिअष्टफलकीय आमाप का होता है।

Taxon
वर्गक मृदा वर्गिकी की यू.एस. प्रणाली में किसी भी संवर्गीय स्तर का मृदा वर्ग।

Test of significance
सार्थकता परीक्षण प्रतिचयन त्रुटि के कारण होने वाले अंतरों को प्रेक्षण तथा सिद्धांतो के कारण होने वाले अंतरों से विभेदित करने के लिए किया जाने वाला सांख्यिकीय परीक्षण।

Texture
गठन किसी शैल का सामान्य भौतिक गठन जैसा कि उसे निर्मित करने वाले घटक-कणों की साइज, आकृति, विन्यास आदि से प्रदर्शित होता है।

Till
गोलाश्मी मृत्तिका वह अस्तरित या अपरिष्कृत रूप से स्तरित हिमनदीय निक्षेप जिसमें परिष्कृत शैल खंडों का दृढ़ मैट्रिक्स तथा विभिन्न आकारों एवं संघटन के उपकोणीय प्रस्तरों वाली प्राचीन मृदा सम्मलित होती है। इनमें से अनेक प्रस्तर दाँतेदार होते हैं। इसके प्रावार की मोटाई 1 मी. से कम और 100 मी. से भी अधिक होती है और उसमें वे क्षेत्र सम्मिलित होते हैं जिनमें प्लीस्टोसीन तथा होलोसनी काल की बर्फ चादर या हिमनद होते हैं।

Till plain
गोलाश्मी मृत्तिका क्षेत्र हिम-गोलाश्म मृत्तिका से ढका स्तर या तरंगित असमतल भू-पृष्ठ।

Tilth
जुताई (जोती भूमि) मृदा की वह भौतिक अवस्था जो फसल रोपण या उत्पादन के लिए उपयुक्त होती है।

Topography
स्थलाकृति क. किसी क्षेत्र या प्रदेश के भौतिक लक्षणों के सर्वेक्षण तथा उन्हें नक्शों पर निरूपित करने का विज्ञान। ख. किसी क्षेत्र या प्रदेश के भौतिक लक्षण जैसा कि वे सामूहिक रूप से मानचित्र में निरूपित रहते हैं।

Toposequence
सांस्थितिक अनुक्रम संबद्ध मृदाओं का ऐसा अनुक्रम जो मृदा निर्माण कारक के रूप में स्थलाकृति के संबंध में एक दूसरे से भिन्न होता है।

Top soil
उपरिमृदा वह पृष्ठ-मृदा जो हल की जुताई तक गहरी (भू-पृष्ठ से 15-20 सेंमी.) होती है।


logo