logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Labile
परवर्ती मृदा में सरलता से परिवर्तनीय अथवा पौधों को आसानी से उपलब्ध पदार्थ।

Lacustrine
सरोवरी निक्षेप झील के पानी में निक्षेपित पदार्थ जो जलस्तर के घट जाने से अथवा जमीन ऊँची दिखाई देने से परिलक्षित होता है।

Lacustrine material
सरोवरी पदार्थ झील के पानी द्वारा एकत्र मृदा सामग्री।

Land
भूमि पृथ्वी का वह भाग जिसमें भूमि तथा जैव वातावरण से संबंधित वे सभी तत्व शामिल होते हैं जो भूमि उपयोग को प्रभावित करते हैं। अतः भूमि का अर्थ केवल मृदा तक सीमित ही नहीं है बल्कि इसमें भू-आकृति, जलवायु, वनस्पति तथा जीव जन्तुओं का भी समावेश होता है।

Land capability
भूमि क्षमता क्षतिरहित उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्तता। इसका तात्पर्य भूमि के उपयोग के लिए उसकी भौतिक दशाओं के संदर्भ में उपयुक्तता से है।

Land capability classification
भूमि क्षमता वर्गीकरण व्यावहारिक भूमि उपयोग के लिए भूमि की क्षमता के अनुसार वर्गीकरण प्रणाली। ऐसे आठ वर्ग हैं- वर्ग 1 को सर्वोत्तम तथा 8 को निकृष्टतम माना जाता है।

Land capability map
भूमि क्षमता मानचित्र ऐसा मानचित्र जिसमें भूमि क्षमता इकाइयों के वर्ग एवं उपवर्ग दर्शाए जाते हैं।

Land characteristic
भूमि लक्षण भूमि की वे विशेषताएँ जिनका अनुमान लगाया जा सकता है उदाहरणार्य, ढाल, मृदा की गहराई, रंग, गठन आदि।

Land classification
भूमि वर्गीकरण भूमि इकाइयों का वर्गीकरण जो भूमि के गुण धर्में या विशेष प्रयोजन के लिए उनकी उपयुक्तता के आधार पर किया जाता है।

Land clearing
भूमि सफाई भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए जंगल झाड़ियों को हटाना।


logo