logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Earth moving
मृदा संचलन कर्षण यंत्रों द्वारा मृदा का संचरण।

Earthworm
केंचुआ लम्ब्रिसाइडी कुल के प्राणी जो मिट्‍टी में बिल बनाकर रहते हैं और पौधे के अवशिष्‍टों को मृदा में मिलाकर मृदा-वातन में सुधार लाते हैं।

Ecosystem
पारितंत्र जीवों तथा उनके वातावरण से संबंधित सक्रिय एवं अंतर क्रियाशील तंत्र।

Ectodynamosphic soil
बहिः प्रभावित आकृतिक मृदा वे मृदाएँ जिनके गुण-धर्म मुख्यतः जनक पदार्थ को छोड़कर अन्य कारकों द्वारा प्रभावित हुए हों।

Edaphic
मृदीय मृदा या मृदा कारकों से संबंधित या प्रभावित।

Edaphic factors
मृदीय कारक पौधों की वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाले मृदीय कारक। ये कारक भौतिक, रासायनिक और जैविक हो सकते हैं तथा इनमें पी.एच. खनिज और ह्यमूस अंश और अन्य पदार्थ शामिल हो सकते हैं।

Edaphology
मृदा विज्ञान मृदा और जीवों के परस्पर संबंधों का अध्ययन। इसमें मानवों द्वारा किया गया भूमि उपयोग भी सम्मिलित है।

Effective soil depth
प्रभावी मृदा गहराई मृदा की गहराई जहाँ तक पौधों की जड़ें प्रवेश कर जल या पोषक तत्वों का उपयोग करती हैं।

Efflorescence
लोनियन वाष्पन के फलस्वरूप किसी सतह पर घुले हुए लवणों का संचयन।

E-horizon
ई-होराइजन, ई-संस्तर सिलिकेट मृत्तिकाओं और लौह तथा एल्युमिनियम ऑक्साइडों के अधिकतम समपोहन के फलस्वरूप निर्मित संस्तर। यह सामान्यतः ए और बी संस्तर के बीच में पाया जाता है।


logo