logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Bacteria
जीवाणु एक कोशीय सूक्ष्म-जीवों का वह विशाल समूह जो वायु, जल, मृदा, जंतु एवं खाद्‍य सहित पादप ऊतकों में व्यापक रूप से पाया जाता है।

Bar
बार (दाब की इकाई) दाब की एक इकाई जो दस लाख डाइन प्रति वर्गसेंटीमीटर के बराबर होती है (106 डाइन/सेमी.2)

Basalt
बेसाल्ट असित सूक्ष्म कणों वाला क्षारीय आग्‍नेय शैल। इसमें फेल्डस्पार, क्‍वार्टज् तथा फेरो मैग्‍निशियम पदार्थ जैसे-मैग्‍नेटाइट, ऑलिविन आदि की प्रधानता होती है।

Base
क्षारक (बेस) वे यौगिक जो विलयन में हाइड्राक्सिल आयन उत्पन्‍न करते हैं और लवण बनाने के लिए अम्लों से अभिक्रिया करते हैं।

Base exchange capacity
बेस विनिमय क्षमता मृदा की वह क्षमता जो हाइड्रोजन और ऐलुमिनियम को छोड़कर अन्य विनिमयी धनायनों का अधिशोषण कर सकती है।

Base saturation
क्षारक संतृप्‍ति मृदा विनिमय का वह भाग जिसके विनिमय काप्लैक्स की संतृप्‍ति क्षारकों की मात्रा के अनुसार होती है।

Base saturation percentage
क्षारक संतृप्‍ति प्रतिशतता सीमा जिसमें मृदा का अधिशोषण, संकुल हाइड्रोजन और एल्यूमिनियम के अलावा अन्य विनिमयशील धनायनों से संतृप्‍त होती है। यह कुल धनायन विनिमय क्षमता के प्रतिशत के रूप में अभिव्यक्‍त की जाती है।

Basic rock
अल्पसिलिक शैल 1. वह आग्‍नेय शैल जिसमें अल्पसिलिकीय तथा प्रचुर धात्विक क्षारकों वाले खनिजों जैसे एम्फिबोल, पाइरॉक्सीन, बायोटाइट तथा ऑलिवीन की अपेक्षतया प्रमुखता होती है। इन शैलों में सिलिका की मात्रा 45 से-52 प्रतिशत तक होती है। 2. क्षारकों से भरपूर ऐसा आग्‍नेय शैल जिसमें सिलिका की मात्रा 55 प्रतिशत से कम होती है।

B C soil
बी सी मृदा ऐसी मृदा परिच्छेदिका जिसमें बी और सी संस्तर होते हैं लेकिन ए संस्तर या तो होता ही नहीं या होता है तो थोड़ा सा। अधिकांश बी सी मृदाओं का ए संस्तर अपरदन के कारण समाप्‍त हो जाता है।

Bed rock
आधार शैल 1. वह ठोस शैल जो स्वर्णमय बजरी, बालू, मृत्तिका आदि के नीचे स्थित होता है तथा जिसके ऊपर जलोढ़ स्वर्ण विद्यमान रहता है। 2. मृदा, बालू, मृत्तिका आदि के नीचे स्थित कोई भी ठोस शैल। 3. मृदाओं और आवरण प्रस्तर के नीचे स्थित ठोस चट्‍टान जिसकी गहराई शून्य (जब अपरदन द्वारा अनावृत हो) से लेकर सैकड़ों फीट तक हो सकती है।


logo