logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Facultative organism
विकल्पी जीव ऐसा जीव जिसमें वायवी और अवायवी उपापचय दोनों की क्षमता हो।

Faecal pellets
विष्‍ठा गुटिका मृदा प्राणिजात द्वारा उत्पादित विष्‍ठा गुटिकाओं के गोल तथा उपगोलित पुंज।

Fallow land
परती भूमि वह भूमि जिसमें एक या अधिक फसली मौसमों में खेती नहीं की जाती।

False colour imagery
आभासी वर्ण प्रतिबिम्ब वह विशेष फिल्म जो अवरक्‍त विकिरण (जो अदृश्य होती है) को अंकित करती है। दृश्य वर्ण स्पेक्ट्रम के आर-पार घूमते हैं ताकि लाल प्रकाश किरणों को हरा तथा हरे प्रकाश को नीला अंकित किया जा सके। आभासी वर्ण फिल्म का प्रयोग उपग्रह प्रतिबिम्ब के लिए किया जा सकता है तथा यह विभिन्‍न प्रकार की वनस्पति और फसलों का अंतर बताने के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि जीवित वनस्पति में पर्णहरित होता है जिससे जबरदस्त अवरक्‍त विकिरण परावर्तित होता है।

Family
कुल प्रायः पौधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भौतिक और खनिजीय गुणों के आधार पर मृदा कुलों का निर्धारण किया जाता है।

Fast neutrons (nuclear)
द्रुत न्यूट्रॉन (नाभिक) वे न्यूट्रॉन जिनमें लगभग 0.1 मि. इ. वोल्ट से अधिक ऊर्जा होती है।

Fermentation
किण्वन सूक्ष्म जीवों द्वारा जटिल कार्बनिक यौगिकों का सरल यौगिकों के रूप में परिवर्तन।

Ferralitisation
फेरालाइटीकरण मृदा के बी संस्तर में लौह एल्युमिनियम ऑक्साइडों का अत्यधिक मात्रा में संचित होना। यह प्रक्रिया मुख्यतः ऊष्णकटिबंधीय मृदाओं में होती है।

Ferrihydrite
फेरीहाइड्राइट Fe5HO84H2O एक असित रक्‍ताभ भूरा तथा अल्पक्रिस्टलीय लौह ऑक्साइड खनिज जो क्लेदित मृदाओं में पाया जाता है।

Ferro-magnesian
लौह मैग्‍नीशियमी क. (खनिजिकी में) लोहा तथा मैग्‍नीशियम से युक्‍त खनिजों के लिए प्रयुक्‍त एक शब्द। ख. (शैलिकी में) उन शैलों के लिए प्रयुक्‍त एक शब्द जिनमें लोहा तथा मैग्‍नीशियम से युक्‍त खनिजों की बहुलता होती है।


logo