logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Macra-pores
बृहत् रंध्र ऐसे मृदा छिद्र जिनका व्यास 100 माइक्रॉन या अधिक हो।

Macronutrient
वृहत पोषक, गुरू पोषक पौधों की वृद्धि के लिए अधिक मात्रा में (लगभग 50mg/kg) लिए जाने वाले आवश्यक रासायनिक तत्व। जैसे C, H, O, N, P, K, Ca, Mg और S आदि।

Maghemite Fe2O3
मैगेमाइट Fe2O3 गहरा रक्ताभ भूरा चुम्बकीय लौह ऑक्साइड खनिज जो रासायनिक रूप से हेमाराइट और संरचना में मैग्नेटाइट के समान होता है।

Magma
मैग्मा भृ-पृष्ठ के नीचे पाई जाने वाली गलित शैल सामग्री।

Magnetite Fe3O4
मैग्नेटाइट Fe3O4 सामान्यतः आग्नेय शैलों से उत्पन्न काले रंग का चुम्बकीय लौह ऑक्साइड खनिज।

Mangan
मैंगन मैंगनीज बहुल कुटन जिसमें हाइड्रोजन परआक्साइड डालने पर बुलबुले उत्पन्न हो।

Map
मानाचित्र मानचित्र कला : हाथ से तैयार किया गया या मुद्रित दस्तावेज जिसमें अभिज्ञेय तथा सहमत प्रतीक प्रयोग के अनुसार भौगोलिक लक्षणों के स्थानिक वितरण का निरूपण किया जाता है। अंकीय : भू-पृष्ठ के किसी भाग के बारे में अंकीय सूचना का संग्रह।

Map generalization
मानाचित्र समान्यीकरण मानाचित्र का पैमाना घटाए जाने के परिणामस्वरूप किसी मानाचित्र के विवरण को कम करने की प्रक्रिया।

Mapping unit
मानचित्रण इकाई किसी मानाचित्र में आरेखित क्षेत्र समूह जिसकी निश्चित विशेषताएँ हों और उनका निरूपण मानाचित्र निर्देशिका के अनुसार किया गया हो।

Map projection
मानचित्र प्रक्षेप निर्देशांकों की आधार प्रणाली जिसका प्रयोग किसी भौगोलिक सूचना प्रणाली में स्थानिक वितरण को निरूपित करने के लिए किया जाता है।


logo