logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Ochric epipedon
मैरिक ऐपिपेडॉन खनिज मृदा का पृष्ठ संस्तर जिसका रंग बहुत ही हल्का, क्रोमा बहुत ज्यादा, जैविक कार्बन बहुत कम और मोटाई इतनी कम होती है कि इसे प्लेजन, मोलिक, अम्ब्रिक, एन्थ्रोपिक या हिस्टिक ऐपिपेडॉन नहीं कहा जा सकता। शुष्क स्थिति में यह कठोर और स्थूल हो जाता है।

O-horizon
ओ-संस्तर खनिज मृदा का जैव (कार्बनिक) संस्तर जिसकी संरचना खनिज भाग के ऊपरी पृष्ठ पर होती है। इसका निर्माण आंशिक रूप से अपघटित जैव पदार्थ की अतिशयता (720 प्रतिशत) से होता है।

Order
क्रम मृदा वर्गीकरण की आनुवंशिक तथा व्यापक प्रणालियों में मृदा वर्गीकरण का सर्वोच्य क्रम।

Organic fertilizer
कार्बनिक उर्वरक प्राणियों और वनस्पतियों के अवशिष्ट को संसाधित करने से बने पर्याप्त पोषक तत्व युक्त कार्बनिक पदार्थ।

Organic manure
जैव (कार्बनिक) खाद मुख्यतः वनस्पति या प्राणि-उत्पत्ति की कार्बनमय सामग्री जिसे विशेषतः पादपों के पोषण के लिए मिट्टी में मिलाया जाता है।

Organic matter
जैव पदार्थ मृदा में पाये जाने वाले पादपों एवं प्राणियों के अपघटित अवशिष्टों यथा- जीवों की कोशिकाएँ एवं ऊत्तक तथा सूक्ष्मजीवों की क्रिया द्वारा संश्लेषित पदार्थ।

Organic soil
जैव मृदा मृदा जिनमें न्यूनतम जैव पदार्थ 20 प्रतिशत तथा न्यूनतम मृत्तिका 30 से 60 प्रतिशत के मध्य हो।

Ortstein
आर्टस्टेन स्पोडोस्पेन्स के. बी. संस्तर पर एक कठोर पर्त जिसमें योजक पदार्थ समपोहित सेस्क्वीऑक्साइड (अधिकतर लौह) और जैव पदार्थ सम्मिलित है।

Osmotic pressure
परासरणी दाब केशिका भित्ति या झिल्लिका के दोनों ओर लवण के असमान सांद्रीकरण के परिणास्वरूप जीवों पर सप्रयास दबाव।

Out crop
दृश्यांश शैल परतों की वे कोरें जो भू पृष्ठ पर खुली दिखाई देती हैं।


logo