logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Natric horizon
नैट्रिक होराइजन, नैट्रिक संस्तर ऐसा खनिज मृदा संस्तर जो मृण्मय संस्तर की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है जिसमें प्रिज्मीय, स्तंभाकार अथवा खडी संरचना होती है तथा ऐसा अवसंस्तर भी होता है जिसमें 15 प्रतिशत से अधिक संतृप्ति विनिमयशील सोडियम से होती है।

Natural erosion
प्राकृतिक अपरदन मनुष्य से अबाधित जल, बर्फ या जलवुय की अन्य प्राकृतिक पर्यावरणीय परिस्थितियों, वनस्पति आदि से पृथ्वी के पृष्ठ का क्षय।

Nematodes
सूत्रकृमि अनेक मृदाओं में प्रचुरता से विद्यमान अतिसूक्ष्मजीव। उनमें से कुछ आक्रमण करने और पौधों की जड़ों को नष्ट करने में सक्षम होते हैं।

Neutral soil
उदासीन मृदा वह मृदा जिसका pH मान 6.5 से लेकर 7.5 तक होता है।

Neutron moisture meter
न्यूट्रॉन आर्द्रतामापी न्यूट्रॉन प्रकीर्णन यंत्र द्वारा मृदा नमी मापन।

Neutron scattering
न्यूट्रॉन प्रकीर्णन मृदा में आर्द्रता की मात्रा का पता लगाने का एक उपाय। द्रुतगामी न्यूट्रानों की ऊर्जा हाइड्रोजन अणुओं से टकाराने के पश्चात् शिथिल अथवा धीमी हो जाती है। ये शिथिल न्यूट्रान संसूचक की पकड़ में आ जाते हैं जिनकी गणना गणन इकाई द्वारा की जाती है।

Nitrification
नाइट्रीकरण सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया का नाइट्राइट और नाइट्राइट का नाइट्रेट में ऑक्सीकरण।

Nitrification inhibitor
नाइट्रीकरण संदमक रसायनों के प्रयोग द्वारा मृदा में नाइट्रोजन के रूपांतरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करना।

Nitrogen assimilation
नाइट्रोजन-स्वांगीकरण जीवधारियों द्वारा जैव कोशिकीय पदार्थों में नाइट्रोजन का समावेशन।

Nitrogen cycle
नाइट्रोजन चक्र नाइट्रोजन द्वारा होने वाले रासायनिक और जैविक परिवर्तनों की वह श्रृंखला जो वातावरण से पानी, मृदा, जीवधारियों और उनकी (पौधों और प्रणियों) मृत्यु पर एक भाग अथवा समस्त प्रक्रम द्वारा पुनः चक्रित होती है।


logo