logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Component soil
घटकीय मृदा वह मृदा जिसका औपचारिक नाम और विवरण होता है। इसमें मानचित्र यूनिट का निरूपण शामिल है जिसे मानचित्र यूनिट का नाम दिया जाता है।

Composite map
मिश्रित मानचित्र कई मानचित्रों के विलय से निर्मित एकल मानचित्र।

Composting
कम्पोस्ट बनाना वह जैव प्रक्रिया जिसमें वायुजीवी तथा अवायवीय दोनों प्रकार के सूक्ष्म जीव विस्तृत कार्बन : नाइट्रोजन अनुपात के कार्बनिक पदार्थ का अपघटन करते हैं। कचरे के कार्बन : नाइट्रोजन अनुपात को कम करते हैं। कम्पोस्टिंग का अंतिम उत्पाद अच्छी तरह सड़ा हुआ खाद होता है।

Concentration
सांद्रण (सांद्रता) किसी संरूपण अथवा मिश्रण के भार तथा आयतन में सक्रिय संघटक की मात्रा।

Concretion
संग्रथन कैल्सियम कार्बोनेट या लौह ऑक्साइड जैसे रासायनिक यौगिक का स्थानीय सांद्रण जो विभिन्‍न आकार, रूप, कठोरता और रंग के दानों या ग्रंथिकाओं के रूप में होता है।

Conglomerate
संगुटिकाश्म अवसादी शैल जिसकी रचना चूने या अन्य पदार्थ द्वारा संयोजित गोल खंडाश्मों से हुई हो।

Coniferous forest
शंकुधारी वन वह वन जिसमें आमतौर पर सूच्याकार पत्तियों वाले शंकुनुमा वृक्ष होते हैं। ये अधिकांशतः कनाडा, उत्तरी यूरेशिया और भारत में हिमालय के भागों में पाए जाते हैं।

Conservation requirements
संरक्षण संबंधी आवश्यकताएँ एक भूमि खंड जिसे किसी भूमि उपयोग के अंतर्गत अपने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता है।

Consistence
गाढ़ापन विरूपण या संविदारण के प्रति मृदा का प्रतिरोध जिसका निर्धारण मृदा कणों को एक दूसरे के प्रति संसंजन या आसंजन की मात्रा (डिग्री) के अनुसार होता है।

Contour
समोच्‍च रेखा, कन्टूर 1. एक काल्पनिक रेखा जो मृदा की सतह पर समान उच्‍चता के बिन्दुओं को जोड़ती है। 2. स्थलाकृति मानचित्र (टोपोशीटों) आदि में प्रदर्शित समान ऊँचाई के बिंदुओं को जोड़ने वाली रेखा।


logo