logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Coating
विलेपन (कोटिंग) किसी पदार्थ की वह परत जो किसी पृष्‍ठ को पूर्णतः या आंशिक रूप से ढक लेती है। कोटिंग का संयोजन विभिन्‍न प्रकार के पदार्थों (यथा मृत्तिका, लौह, चूने) द्वारा एकल या संयुक्‍त रूप से होता है।

Cobblestone rounded
गोलाश्मिका गोल या आंशिक रूप से गोल शैल अथवा खनिज के टुकड़े जिनका व्यास 7.5-25 सेंमी. होता है।

Coefficient of linear extensibility (Cole)
अनुदैर्ध्य प्रसार की गुणांक किसी ढेले की आर्द्र एवं शुष्क लंबाई के बीच के (उसकी शुष्क लंबाई के प्रति) अंतर तथा उसका अनुपात। (एल. एम. एस. डी.) / एल. डी. जब एल. एम. लंबाई जिसमें आर्द्र का अर्थ 1/3 बार तनाव तथा शुष्क का अर्थ वायु शुष्क है।

Coefficient of variation
विचरण गुणांक माध्य की प्रतिशतता के रूप में व्यक्‍त किया गया मानक विचलन। वि. गु. (%) = मानक विचलन X 100 / माध्यम

Cohesion
संसंजन समान अणुओं के बीच आकर्षण के कारण ठोस या द्रव को आपस में बाँधे रखने वाला बल जो तापमान के बढ़ने के साथ-साथ कम हो जाता है।

Colloid
कोलॉइड विद्‍युत आवेशित अति सूक्ष्म कण जिसका व्यास सामान्यतः 10-6 से 10-4 मि.मि. तक होता है।

Colloidal clay
कोलॉइडी मृत्तिका एक माइक्रॉन से छोटे ऋण आवेशी मृत्तिका कण जो भौतिक एवं रासायनिक गुण धर्मों का निर्धारण करते हैं।

Colluvium
मिश्रोढक शैल खंडों और मृदा पदार्थ का निक्षेप जो गुरूत्वाकर्षण क्रिया के कारण खड़ी ढालों के आधार पर जमा हो जाता है।

Colony
कॉलोनी प्राणियों या पौधों के किसी जाति विशेष का ऐसा समूह जिसमें जीव आपस में इस तरह संगठित रहते हैं कि सदस्यों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता।

Compaction
संहनन भारी कृषि मशीनों के प्रयोग द्वारा उत्पन्‍न यांत्रिक बलों के कारण स्थल घनत्व में वृद्धि।


logo