logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Contour farming
समोच्‍च कृषि समोच्‍च रेखा के साथ-साथ खेती करने की विधि। इससे अपवाह कम होता है और नमी का संरक्षण अधिक होता है तथा फसल उत्पाद में वृद्धि होती है।

Contour interval
समोच्‍च रेखांतराल मानचित्र पर आसन्‍न समोच्‍च रेखाओं के बीच ऊँचाई में अंतर।

Contour map
समोच्‍च रेखी मानचित्र ऊँचाई के नियमित अन्तरालों पर खींची गई समोच्‍च रेखाओं के द्वारा (जैसे प्रत्येक 20 फुट के लिए एक) पृष्‍ठ के आकृति विन्यास को प्रदर्शित करने वाला मानचित्र।

Contour terrace
समोच्‍च वेदिका ढलवाँ मृदा पर ढाल की दिशा के समकोणों पर बनाई गई समोच्‍च रेखा वेदिका जो लगभग समतल होती है।

Correlation
सहसंबंध 2 चर मात्राओं के बीच इस प्रकार का संबंध कि सामान्यतः एक चर की वृद्धि या कमी दूसरे चर की वृद्धि या कमी से जुड़ी होती है।

Correlations coefficient (R)
सहसंबंध गुणांक + 1 से -1 तक सह संबंध रेंजों की डिग्री। 0 के सह-संबंध गुणांक का अर्थ है कि 2 चर परस्पर संबद्ध नहीं है। + 1 या -1 का 'आर' (r) मूल्य पूर्ण सहचरण दर्शाता है। धनात्मक (+) सहसंबंध का का अर्थ किसी एकचर के उच्‍च मूल्य अन्य चर के उच्‍च मूल्यों से संबद्ध होते हैं। ऋणात्मक (-) सहसंबंध का अर्थ है कि यदि एक चर में वृद्धि होती है तो दूसरे चर में ह्रास होने लगता है। दो सहसंबंधी गुणों के मूल्यों का गुणांक।

C3 plant
C3 पादप वह पौधा जिसमें Co2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद, 3- कार्बन यौगिक तथा फास्फोग्लिसरिक अम्ल होते हैं और जो प्रकाश संश्‍लेषण की दृष्‍टि से कम सक्षम होते हैं।

C4 plant
C4 पादप वह पौधा जिसमें Co2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद 4 कार्बन यौगिक तथा ऑक्सैलो ऐसीटिक अम्ल होते हैं और जो प्रकाश संश्‍लेषण में अधिक सक्षम होता है।

Creep
विसर्पण विपुल मात्रा में मृदा और मृदा पदार्थ का अपेक्षाकृत सीधे ढालों पर धीमा संचलन। ऐसा मुख्यतः गुरुत्व के कारण होता है। हिमीकरण तथा हिमद्रवण से यह गति सुगम हो जाती है।

Creep/solifluxion
विसर्पण/मृदासर्पण गुरूत्वाकर्षण के कारण सीधे ढाल के नीचे मृदा या मृदा पदार्थ का मंद अधोगमन। मृदा के ऐसे अधोगमन को जल संतृप्‍ति बढ़ावा देती है।


logo