logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Clay pan
मृत्तिका पटल अवमृदा में एक सघन, संहत और धीरे-धीरे पारगम्यतायुक्‍त परत जिसमें मृत्तिका का अंश उसके ऊपर वाले पदार्थ से कहीं ज्यादा होता है। एक सुस्पष्‍ट परिसीमा इस परत को ऊपरवाली परत से अलग करती है। सूखे मृत्तिका पटल प्रायः कठोर होते हैं जबकि गीले सुघट्‍य (प्लास्टिक) और चिपचिपे होते हैं।

Clay stone
मृत्तिकाश्म (क) किसी मृत्तिका संस्तर में निर्मित कैल्सियमी संग्रथन। (ख) मृत्तिका युक्‍त मटियारा फेल्सपारी शैल।

Cleavage
विदलन पूर्व निर्धारित तलों के अनुसार खनिज या शैल का विपाटन।

Climate
जलवायु मौसम की दीर्घकालीन स्थिति।

Climosequence
जलवायु अनुक्रम (क्लाइमोसीक्‍वेंस) ऐसी संबद्ध मृदाओं का अनुक्रम जो मृदा निमयिक कारक के रूप में मुख्यतः जलवायु भिन्‍नता के कारण एक दूसरे से भिन्‍न होती हैं।

Clinosequence
क्लाइनोअनुक्रम ऐसी संबद्ध मृदाओं का समूह जो मुख्यतः ढाल प्रवणता के कारण एक दूसरे से भिन्‍न होती हैं।

Clod
ढेला मृदा का कृत्रिम रूप से निर्मित संहत और संसक्‍त पिंड जो बहुत अधिक गीली या बहुत अधिक सूखी मिट्‍टी की जुताई अथवा खुदाई से बनता है।

Coarse fragments
मोटे खंड शैल खंड और / या खनिज कण जिनका व्यास 2 मि. मी. से अधिक होता है।

Coarse texture
स्थूल गठन 1. बहुत बारीक बलुई दुमट को छोड़कर बालू, दुमटी बालू और बलुई दुमट मृदाओं द्वारा प्रदर्शित गठन। 2. इसमें अत्यंत बारीक बलुई दुमट मृदा गठन को छोड़कर बालू, दुमटी बालू, बलुई दुमट मृदाएँ शामिल हैं। कभी-कभी इनका उपविभाजन बलुई तथा मध्यम स्थूल गठन वाले वर्गों के रूप में भी किया जाता है।

Coastal alluvium
तटीय जलोढक इन मृदाओं पर समुद्री जल, लवण, गठनगत बलुई दुमट, अत्यधिक अपवाह, अल्प जलधारण क्षमता, अल्प पादप पोषकों का प्रभाव पड़ता है।


logo