logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Chestnut soil
चैस्टनट मृदा उपार्द्र से अर्ध शुष्क जलवायु में मिश्रित लंबे और छोटे क्षेत्रों में विकसित गहरे भूरे पृष्‍ठवाली मृदा।

Chlorite
क्लोराइट 1. 2:1:1 प्रकार की परत संरचनावाले सिलिकेट खनिज जिसमें मैग्‍निशियम बहुल अष्‍टफलकीय चादर वाली 2:1 परतें एकांतर क्रम में विद्‍यमान होती हैं। 2. 2:1 प्रकार के सिलिकेट खनिजों का स्तर-संरचित समूह जिसका एक अंतः स्तर होता है जो धन आवेशित धातु हाइड्राक्सॉइड अष्‍टफलकीय परत परिपूरित होता है। इसके दो प्रकार होते हैं-ट्राइअष्‍टफलकीय और डाइअष्‍टफलकीय।

C horizon
सी संस्तर 1. सामान्यतः सोलम के नीचे एक खनिज संस्तर जो जैविक क्रिया तथा मृदा जनन से अपेक्षाकृत अप्रभावित रहता है और उसमें 'ए' या 'बी' संस्तर के गुणधर्म नहीं होते। 2. सी-मृदा संस्तर बी-संस्तर के नीचे होता है, परंतु उस आधार शैल के नीचे नहीं होता; जिससे सोलम संमृदा का विकास होता है।

Choropleth map
वर्णमापी मानचित्र वह मानचित्र जिसमें समान गुण मूल्यवाले क्षेत्रों को असंलग्‍न सीमाओं द्वारा विभक्‍त किया जाता है।

Chroma
क्रोमा रंग के तीन चरों में से एक जो किसी वर्ण (रंग की सापेक्ष) शुद्धता दर्शाता है और निर्धारक तरंग दैर्ध्य के प्रभाव क्षेत्र से सीधा संबंधित होता है।

Chronosequence
काल अनुक्रम ऐसी सम्बद्‍ध मृदाओं का अनुक्रम जो मृदा निर्माणक कारकों के रूप में मुख्यतः समय अंतराल के कारण एक दूसरे से भिन्‍न होती हैं।

Clay
मत्तिका, चिकनी मिट्‍टी 1. मृदा कण वर्ग जिनके कणों का तुल्य व्यास 0.002 मि. मि से कम होता है। 2. असंपिडित खंडन निक्षेप जिसके कणों का साइज 1/256 मि. मि. से कम होता है। 3. अत्यंत सूक्ष्म गठन का एक मटियारा निक्षेप जो गीला होने पर प्रायः प्लास्टिक होता है और गरम करने पर कठोर तथा अश्मवत् हो जाता है। सामान्यतः इसकी विशेषता यह है कि इसमें ऐलुमिना के जलीय सिलिकेट प्रचुर मात्रा में होते हैं तथा साथ ही साथ फेल्सपार, विभिन्‍न सिलिकेट, र्क्‍वाट्‍ज एवं कार्बोनेट और लोहमय तथा जैव पदार्थ विचरणशील मात्रा में विद्यमान रहते हैं। इसके घटकों का कुछ अनुपात प्रायः कोलाइडी अवस्था में रहता हैं। और तब यह अकोलाइडी पदार्थों के कणों तथा पत्रकों के प्रति एक स्‍नेहक के रूप में कार्य करता है। 4. 2µ से छोटे सर्वाधिक क्रियाशील पृष्‍ठवाले मृदा कण।

Clayey
मृण्मय जिस मृदा में 35 प्रतिशत से अधिक मृत्तिका होती है, उसे मृण्मय मृदा कहते हैं।

Clay marl
मृत्तिका मार्ल वह मार्ल जिसमें मृत्तिका की अधिकता होती है।

Clay mineral
मृत्तिका खनिज 1. मृदाओं और अन्य मृत्तिकामय निक्षेपों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाला अकार्बनिक पदार्थ जिसके कणों का व्यास मृत्तिका के साइज .002 मि. मि. से अधिक होता है। 2. द्वितीयक खनिज जिसके कण दो माइक्रॉन से छोटे होते हैं और जिसका पृष्‍ठ सक्रिय होता है।


logo