logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Catena
कैटीना (मृदा अनुक्रम) समान जलवायु परिस्थितियों में एक जैसे जनक पदार्थ से व्युत्पन्‍न लगभग समान आयु की मृदाओं का अनुक्रम जिसके अभिलक्षणों में उच्‍चावच और जल निकास के कारण भिन्‍नता होती है।

Catena (obsolete)
कैटेना (लुप्‍त प्रयोग) समान जलवायु एवं जनक पदार्थ; किंतु विभिन्‍न उच्‍चावस्था और अपवाह अवस्थाओं में विकसित मृदा अनुक्रम। आजकल कैटेना के लिए स्थलानुक्रम का प्रयोग किया जाता है।

Cation
धनायन 1. धनात्मक आवेशवाला आयन। सामान्य मृदा आयन : जैसे कैल्सियम (Ca++), मैग्‍नेशियम (Mg++), सोडियम (Na++) पोटैशियम (K+), तथा हाइड्रोजन (H+) इत्यादि। 2. धनात्मकरूप से आवेशित आयन जो विद्युत-अपघटन के दौरान कैथोड की ओर आकर्षित होता है।

Cation exchange
धनायन विनिमय विलयन अथवा किसी भी पृष्‍ठ-सक्रिय पदार्थ जैसे मृत्तिका अथवा जैव पदार्थ, के पृष्‍ठ पर स्थित धनायनों तथा दूसरे धनायनों के बीच पारस्पारिक विनिमय।

Cation exchange capacity
धनायन विनिमय क्षमता विनिमयशील धनायनों का कुल योग जिसे मृदा अधि-शोषित कर सकती है। कभी-कभी इसे 'कुल-विनिमय क्षमता' 'क्षारक-विनिमय क्षमता' अथवा 'धनायन-अधि-शोषण क्षमता' भी कहते हैं। इसे सेन्टीमोल प्रति कि. ग्राम मृदा में अभिव्यक्‍त किया जाता है।

Cemented
सीमेन्टित कठोर, भंगुर गाढ़तावाली परत जिसमें मृदा कण ह्यूमस, कैल्सियम कार्बोनेट, सिलिकॉन, लौह और एल्यूमिनियम के ऑक्साइडों जैसे पदार्थों से आपस में जुड़े रहते हैं।

Cemented soil
सिमेंटित मृदा कोलॉयडी मृत्तिका, लौह, सिलिका या अलुमिना हाइड्रेट लाइम आदि संपोजी कारकों से दृढ़तापूर्वक संसक्‍त मृदाएँ।

Chemical nitrogen fixation
रासायनिक नाइट्रोजन यौगिकीकरण उच्‍च ताप और दाब पर संयंत्रों द्वारा अमोनिया उत्पादन एवं उर्वरक निर्माण की प्रक्रिया।

Chemical property
रासायनिक गुण मृदा का रासायनिक संघठन। यथा-जैव कार्बन की मात्रा, नाइट्रोजन, फासफोरस, पोटाश, पी.एच., वैद्युत चालकता आदि।

Chernozem soil
चर्नोजेम मृदा उपार्द्र जलवायु में विकसित अत्यधिक जैव पदार्थ युक्‍त काली या लगभग काली घास-स्थल मृदा।


logo