logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Canopy
वितान भूतल के उपर किसी पौधे के पर्ण समूह के फैलाव वाला क्षेत्र।

Capillary potential
केशिका विभव आकर्षण बलों द्‍वारा मृदा में जलधारण की एक युक्‍ति। इसे मृदा में केशिकी बल के विपरीत जल संचलन हेतु किए गए कार्य से अभिव्यक्‍त किया जाता है।

Capillary porsoity
केशिका सरंध्रता मृदा में लघु रंध्रों का आयतन जो गुरूत्वाकर्षण के विरुद्ध जल को रोके रखता है।

Capillary rise
केशिकीय उन्‍नयन द्रवस्थैतिक सतह के ऊपर केशिकीय प्रभाव से जल का उठाव।

Capillary water
केशिका जल 1. मृदा 'केशिका' अथवा छोटे रंध्रों में धारित जल जिसका तनाव प्रायः पानी के 60 सेंमी. से अधिक होता है। 2. मृदा कणों के चारों ओर सतत परत के रूप में पृष्‍ठीय तनाव बलों द्वारा रोका गया जल जो मृदा रंध्रों में धारण किया जाता है।

Carbonaceous rock
कार्बनयुक्‍त शैल वह शैल अथवा अवसाद जो पादप और प्राणि अवशेषों तथा उनके उत्पादों से युक्‍त होता है चाहे वे शैलों में एक मूल घटक के रूप में हों या बाद में समाविष्‍ट हुए हों।

Carbon cycle
कार्बन चक्र रूपांतरणों का वह अनुक्रम जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड प्रकाश संश्‍लेषण अथवा रस संश्‍लेषण द्वारा जीवधारियों में यौगिकीकृत होती है जो श्‍वसन द्वारा और यौगिकी कारक जीवों की मृत्यु तथा अपघटन से निकलती है और विषमपोषी जातियों द्वारा काम में लाई जाती है तथा अंत में मूल अवस्था में लौटा दी जाती है।

Carbon / nitrogen ratio
कार्बन नाइट्रोजन अनुपात मृदा अथवा जैविक पदार्थ में जैविक कार्बन (कार्बनिक कार्बन) के भार का कुल नाइट्रोजन के भार से अनुपात।

Carry-over soil moisture
अवशेष मृदा आर्द्रता फसल-काल में या फसल बोये जाने से पहले शस्य मूल क्षेत्र में संचित आर्द्रता जो परवर्ती फसलों के लिए अंशतः अथवा पूर्णतः काम में आती है।

Cat' clays
कैट' मृत्तिका गंधक के अपचित रूपों की उच्‍च मात्रा से युक्‍त गीली मटियार मृदाएँ जो जल निकास के पश्‍चात् अत्यधिक अम्लीय हो जाती हैं। ऐसा गंधक के यौगिकों के ऑक्सीकरण और सल्फ्यूरिक अम्ल बनने के कारण होता है।


logo