logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Bit
बिट सूचना की लघुतम इकाई (यूनिट) जिसे कम्प्यूटर में संचित एवं प्रकाशित किया जा सकता है।

Black cotton soil
काली कपास मृदा मृत्तिका-समृद्ध, स्व-पलवारी काली मृदाएँ जिनमें प्रसार-संकुचन के गुण-धर्म होते हैं।

Blocky soil structure
खंडीय मृदा संरचना गुटका जैसे आकार वाली मृदा-पुंज जो सामान्यतः आर्द्र क्षेत्रों में बी-संस्तर वाली मृदा में पाए जाते हैं।

Blown-out land
वातवाहित भूमि वे क्षेत्र जिनसे वायु अपरदन द्वारा समस्त अथवा लगभग समस्त मृदा और मृदा सामग्री हटा दी गई है। ऐसी मृदा प्रायः फसल-उत्पादन के योग्य नहीं होती।

Bog
दलदल आर्द्र, स्पंजी भूमि जो मुख्यतः अपघटित वनस्पति पदार्थों से बनी होती है।

Boulder clay
गोलाश्म मृत्तिका मृत्तिकामय अथवा सिल्टमय पदार्थों से निर्मित एक अवर्गीकृत हिमनदीय निक्षेप जिसमें रेणु से लेकर गोलाश्म की साइज तक के शैल खंड अंतः स्थापित रहते हैं।

Broad-base terrace
चौड़ी वेदिका कम ढालवाला वह नीचा तटबंध जो अपरदन और अपवाह करने के लिए ढलवाँ खेतों के लिए आर पार बनाया जाता है।

Buffering capacity
उभय प्रतिरोधन क्षमता मृदा द्वारा पी. एच. में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की क्षमता। इसका निर्धारण आमतौर पर मटियार, हयूमस और अन्य कोलाइडी पदार्थों की उपस्थिति से किया जाता है।

Buffer solution
उभय प्रतिरोधी विलयन ऐसा विलयन जो हाइड्रोजन या हाइड्रॉक्सिल आयनों में घटा-बढ़ी होने पर पी एच (pH) परिवर्तन को रोकता है।

Bulk blended fertilizers
स्थूल संमिश्रित उर्वरक छोटे संमिश्रण संयंत्रों में संमिश्रित उर्वरक।


logo