logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

B-Horizon
बी-संस्तर यह संस्तर ए-संस्तर के नीचे होता है और इसकी निम्‍नलिखित विशेषताएँ होती हैं :- 1. सिलीकेट मृत्तिका, लौह, ऐलुमिनियम, ह्यूमस का संचयन अकेले या सम्मिश्रित रूप में होता है, या 2. मृदा में पर्याप्‍त परिवर्तन, जैसे लाल रंग प्रदान करने वाले सेस्क्‍वी आक्साइडों का लेपन जो मृदा संरचनात्मक समुच्‍च्यों के विकास से प्रभावित होता है।

Binomial distribution
द्विपद बंटन एक सेट की सफलता या असफलता व्यक्‍त करने वाला द्विभाजी विकल्प।

Bio-climatics
जीवजलवायु विज्ञान पादप अनुक्रियाओं पर ऊँचाइयों सहित विभिन्‍न भौगोलिक स्थितियों में जलवायुवीय कारकों के प्रभाव का अध्ययन।

Biodegradable
जैव निम्‍नीकरणीय / ह्रासीकरणीय जैव रासायनिक प्रक्रमों द्वारा निम्‍नीकरण।

Biological nitrogen fixation
जैविक नाइट्रोजन यौगिकीकरण सामान्य ताप और दाब पर विशेष जीवाणुओं, शैवालों और एक्टिनोमाइसिटीज द्वारा सम्पन्न नाइट्रोजन यौगिकीकरण की प्रक्रिया।

Biomass
जीवभार, जीवमात्रा निर्धारित क्षेत्र में जीवित पदार्थ की मात्रा।

Biometry
जीव सांख्यिकी जीव विज्ञान की वह शाखा जो सांख्यिकीय प्रक्रियाओं से संबंधित होती है।

Birefringence
द्विअपवर्तन किसी खनिज के उच्‍चतम और निम्‍नतम अपर्वतनांक के बीच मूल्य में संख्यात्मक अंतर। यह व्यतिकरण वर्ण का पर्याय नहीं है।

Birnessite
बिर्नेसाइट परत संरचना युक्‍त काला मैंगनीज ऑक्साइड जो सामान्यतः मृदाओं की लौह-मैंगनीज ग्रंथिकाओं में पाया जाता है।

Bisequem profile
बाइसीक्‍वेम प्रोफाइल एक मृदा प्रोफाइल जिसमें एक दूसरे के ऊपर दो सोला मृदाएँ होती हैं।


logo