logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Anaerobe
अवायुजीव वह जीव जो वायु या आणविक आक्सीजन की अनुपस्थिति में भी जीवित रहता है।

Anaerobic
अवायवीय / अनाक्सी हाइड्रॉमार्फी अवस्थाएँ जो आणविक आक्सीजन-रहित होती हैं। मृदाओं में यह अवस्था प्रायः अत्यधिक नमी के कारण होती है।

Anaerobic conditions
अवायवीय दशाएँ जलाक्रांत मृदाओं से संबद्ध दशायें जिनमें तंत्र के आक्सीजन का निष्कासन (निर्वातन) होता है।

Anaerobic respiration
अवायु श्‍वसन ऊर्जा मोचन के साथ जीवित कोशिकाओं में खाद्‍य का अपूर्ण ऑक्सीकरण जिसमें वायुमंडलीय ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती। इसे अंतः आणविक श्‍वसन भी कहा जाता है।

Analog (or analouge)
अनुरूप सतत परिवर्ती इलेक्ट्रॉनिक संकेत (अंकीय के विपरीत)

Analysis of variance (anova)
प्रसरण का विश्‍लेषण (एनोवा) एक सांख्यिकीय तकनीक जिसके द्वारा किसी गुण के प्रसरण स्रोत का विभाजन और आकलन किया जाता है।

Anhydrite
ऐनहाइड्राइट निर्जल कैल्सियम सल्फेट से संघटित एक खनिज, CaSo4 जो विषमलंबाक्ष क्रिस्टलों में मिलता है। इसका वर्ण श्‍वेत और कभी-कभी धूसराभ, नीलाभ एवं रक्‍ताभ झलक लिए हुए होता है।

Anion
ऋणायन ऋण आवेश धारी आयन : उदाहरणार्थ Cl-, S--o4 आदि।

Anion or salt-respiration
ऋणायन या लवण श्‍वसन किसी ऊतक या पादप को जल से लवण घोल में स्थानांतरित करने की स्थिति में श्‍वसन में होने वाली वृद्धि।

Anthropic epidedon
ऐन्थ्रोपिक एपिपेडॉन खनिज मृदा की ऊपरी परत जिसकी विशेषताएँ इसमें 1 प्रतिशत सिट्रिक अम्ल में घुलनशील P2o5 की मात्रा 250 मि. ग्रा. / किलोग्राम से अधिक होती है किंतु सिंचाई न करने पर 10 महीनों से भी अधिक समय सूखी रहती है।


logo