logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

A P
ए पी जुताई या पशुचारण से विक्षुब्ध मृदा का पृष्‍ठ स्तर।

Apatite
ऐपेटाइट एक प्राकृतिक जटिल सम्मिश्र कैल्सियम फॉस्फेट जो अधिकांश फॉस्फेट उर्वरकों का मूल स्रोत है। [3Ca (Po4)2] CaF2 जैसे सूत्रों से इन जटिल यौगिकों को निर्दिष्‍ट किया जाता है।

Apical dominance
शिखाग्र प्रभाविता पार्श्‍विक कलियों के विकास पर अंतस्थ कलिका का निरोधक प्रभाव।

Apron
ऐप्रन किसी अंतस्थ हिमोढ के आगे थोड़ी दूर तक फैली हुई बालू और बजरी की एक राशि।

Area
क्षेत्र बहुभुज द्वारा प्रदत्त भौगोलिक अंकन का इकाई क्षेत्र।

Argillaceous
मृण्मय मृत्तिकायुक्‍त या मृत्तिकामय शैलों के लिए प्रयुक्‍त एक विशेषण।

Argillic horizon
मृण्मय होराइजन, मृणमय संस्तर ऐसा खनिज मृदा संस्तर जिसमें परत-जालक सिलिकेट मृत्तिकाओं के समपोढ़ परलक्षित होते हैं।

Argillite
आर्जिलाइट, दृढ़मृदाश्म गाद प्रस्तर (Silt stone), मृत्तिकाश्म या शैल से उत्पन्‍न एक संहत शैल जिसमें उपरोक्‍त शैलों की अपेक्षा कुछ अधिक कठोरता आ जाती हे। यह शैल स्लेट से भिन्‍न होता है क्योंकि इनमें विदलन स्लेटी न होकर लगभग संस्तरण के समांतर होता है।

Arid climate
शुष्क जलवायु सामान्यतः अत्यंत शुष्क जलवायु जिसमें प्रायः 250 मिमी से कम वार्षिक वर्षा होती है जो वायुमंडल के वाष्पन वाष्पोत्सर्जन से काफी कम होती है।

Aridic
शुष्क मृदा आर्द्रता प्रवृत्ति जो प्रदर्शित करती है कि जब सतह से 50 से. मी. नीचे मृदा का तापमान >50 से. अधिक होता है; तब आधी से भी अधिक संचयी अवधि के दौरान पादपों के लिए उपलब्ध जल का अभाव रहता है और जब 50 सेमी. गहराई पर मृदा का तापमान 780 से. अधिक रहता है और पादपों के लिए 90 क्रमागत दिन तक जल उपलब्ध नहीं होता।


logo