logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Aridisols
शुष्क मृदा 1. शुष्क जलवायु वाली मृदाएँ जिनमें मृदा जनक संस्तर पाई जाती है और कार्बनिक पदार्थ कम होता है। ये लगातार तीन महीने तक गीली नहीं होती। इनमें एपीपिडान के साथ आर्जलिक नैट्रिक, कैम्बिक कैल्सिक, जिप्सिक, सैलिक या ड्‍यूरिपेन नैदानिक संस्तर पाए जाते हैं। 2. मृदा वर्गीकरण के यू. एस. तंत्र में ग्यारह मृदा कोटियों में से एक। ये मृदाएँ शुष्क आर्द्रता-प्रवृति सहित शुष्क प्रदेशों में पाई जाती हैं जिनमें पौधे कायिकी दृष्‍टि से सूखे रहते हैं।

Aridity
शुष्कता वर्षण की तुलना में अधिक वाष्पन।

Arid lauds
शुष्क भूमि फसल उत्पादन के लिए अपर्याप्‍त वर्षा वाला क्षेत्र।

Arithmetic mean
समांतर माध्य किसी मद सीरीज का मूल्य जोड़ने और श्रेणियों में मद संख्या का भाग देने पर निकाला गया औसत।

Aspect
अभिमुखता ढाल की दिशा : उदाहरणार्थ दक्षिण दिशा की ढाल को दक्षिण अभिमुखी कहते हैं।

Atom
परमाणु मूलतत्व की वह लघुत्तम इकाई जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सकती है और विद्‍युत्तया उदासीन होती है।

Atterberg limits
एटरवर्ग सीमा गाढ़ता की विभिन्‍न स्थितियों में बारीक-दानेदार मृदाओं के जलांश।

Attribute
गुण उत्पादकता से जुड़ा कारक।

Automated cartography
स्वतः मानचित्रकला मानचित्र तैयार करने की वह अभिक्रिया जिसमें कंप्यूटर की सहायता से प्रदर्श युक्‍तियों का प्रयोग किया जाता है।

Automatic data processing
स्वतः आँकड़ा संसाधन आँकड़ा संसाधन में किसी भी प्रकार के स्वचालन के लिए प्रयोग किया गया क्रमादेश।


logo