logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Available elements
उपलब्ध तत्व मृदा विलयन में विद्‍यमान तत्व जिन्हें पादप-मूलों द्वारा ग्रहण किया जाता है।

Available nutrient
प्राप्य पोषक पदार्थ मृदा में किसी तत्व या यौगिक का वह भाग जिसका शोषण और स्वांगीकरण वर्धमान पादपों द्वारा सरलता से किया जा सकता है। उपलब्ध को 'विनिमयशील' नहीं समझना चाहिए।

Available phosphoric acid
प्राप्य फॉस्फोरिक अम्ल पानी में घुलनशील या तनुकृत साइट्रिक अम्ल (2 प्रतिशत) में घुलनशील फॉस्फोरस।

Available water
उपलब्ध जल, प्राप्य मृदा जल 1. मिट्‍टी में सामान्यतः 1/3 और 15-पास्कल प्रैसर के बीच विद्‍यमान जल का वह भाग जिसका अवशोषण पादप-जड़ों द्वारा किया जाता है। 2. क्षेत्र क्षमता और स्थायी म्लानि बिंदु के बीच निर्मुक्‍त जल की मात्रा जो पादप मूलों द्वारा आसानी से अवशोषित हो सकती है।

Available water capacity
उपलब्ध जल धारिता जल का वह प्रतिशत भार जिसे मृदा पादपों के लिए उपलब्ध रूप में संचित कर सकती है।

Azonal soil
असुस्तरी मृदा मृदा वर्गीकरण के ऐसे आनुवंशिक तंत्र में प्रयुक्‍त मृदा की कोटि जिसमें स्पष्‍ट संस्तरीकरण नहीं होता।

Bacteria
जीवाणु एक कोशीय सूक्ष्म-जीवों का वह विशाल समूह जो वायु, जल, मृदा, जंतु एवं खाद्‍य सहित पादप ऊतकों में व्यापक रूप से पाया जाता है।

Bar
बार (दाब की इकाई) दाब की एक इकाई जो दस लाख डाइन प्रति वर्गसेंटीमीटर के बराबर होती है (106 डाइन/सेमी.2)

Basalt
बेसाल्ट असित सूक्ष्म कणों वाला क्षारीय आग्‍नेय शैल। इसमें फेल्डस्पार, क्‍वार्टज् तथा फेरो मैग्‍निशियम पदार्थ जैसे-मैग्‍नेटाइट, ऑलिविन आदि की प्रधानता होती है।

Base
क्षारक (बेस) वे यौगिक जो विलयन में हाइड्राक्सिल आयन उत्पन्‍न करते हैं और लवण बनाने के लिए अम्लों से अभिक्रिया करते हैं।


logo