logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Altitude
तुंगता समुद्रतल से मापे गऐ किसी स्थल की ऊर्ध्वाधर दूरी।

Aluminosilicates
ऐलुमिनोसिलिकेट वे यौगिक जिनमें मुख्य संघटकों के रूप में ऐलुमिनियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन होते हैं। उदाहरणत: KAl Si3o8

Ameliorants
सुधारक भौतिक एवं रासायनिक गुण-धर्मों में सुधार करने तथा फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक मृदा में मिलाए गए पदार्थ।

Amino acids
ऐमिनो अम्ल नाइट्रोजन युक्‍त कार्बनिक अम्लों के परस्पर युग्मित होने पर प्रोटीनें बनती हैं। प्रत्येक अम्ल अणु में एक या अधिक ऐमीनो समूह (-NH2) और कम से कम एक कार्बोक्सिल समूह (-CooH) होता है। कुछ ऐमीनों अम्लों में गंधक भी होता है।

Ammonical nitrogen
अमोनियम नाइट्रोजन NH4-N से निर्दिष्‍ट नाइट्रोजऩ।

Ammonification
अमोनीकरण जैव पदार्थ के अपघटन से सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया का उत्पादन।

Ammonium phosphate
अमोनियम फास्फेट फास्फोरिक अम्ल एवं अमोनिया की अभिक्रिया से उत्पन्‍न रासायनिक यौगिक जो मुख्यतः मोनोअमोनियमफास्फेट, डाई अमोनियम फास्फेट या दोनों का मिश्रण होता है।

Ammonium Sulphate [(NH4)2 So4]
अमोनियम सल्फेट [(NH4)2 So4] सलफ्यूरिक अम्ल का अमोनियम लवण जिसमें अमोनिया के रूप में 20.6 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है।

Amorphous
रवाहीन, अक्रिस्टलीय रूपविहीन; उन शैलों, खनिजों और पदार्थों के लिए प्रयुक्‍त एक शब्द जिनमें कोई निश्‍चित क्रिस्टलीय संरचना नहीं होती है।

Amorphous material
रवाहीन पदार्थ मृदाओं के अक्रिस्टलीय संघटक।


logo