logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Alfisols
एल्फीसोल (मृदा) 1. सलेटी से भूरी सतहों वाले संस्तरों, औसत से अधिक क्षारकों और समपोहित मृत्तिका से युक्‍त बी. संस्तरों वाली मृदाएँ। ये मुख्यतः सवाना वनस्पति वाले वातावरणों में पाई जाती है। 2. मृदा वर्गीकरण के अमरीकी तंत्र की मृदा कोटियों में से एक मृदा कोटि जिसमें मृत्तिका समृद्ध बी. संस्तर एवं उच्‍च क्षारकीय मृदाएँ होती हैं।

Algae
शैवाल जलीय तथा आर्द्र स्थितियों में पाए जाने वाले एक कोशीय या बहुकोशीय पर्णहरित पादप।

Alkali flat
कल्लर भूमि, क्षारीय क्षेत्र 1. किसी शुष्क अथवा अर्द्धशुष्क प्रदेश में वाष्पन या अल्प अपवाह के कारण क्षार लवणों से सांद्रित मैदान या बेसिन। 2. प्लाया।

Alkaline (or basic) fertilizer
क्षारीय (या बेसिक) उर्वरक ऐसा उर्वरक जिसके अवशेष मृदा में क्षारीयता उत्पन्‍न करते हैं तथा अम्लता में कमी लाते हैं।

Alkali soil
क्षारीय मृदा 1. 8.5 से अधिक पी एच (pH) मान वाली मृदा। 2. ऐसी मृदा जिसमें अधिकांश सस्य पादपों की वृद्धि में बाधा पहुँचाने के लिए पर्याप्‍त क्षार (सोडियम) होता है।

Alkaloids
ऐल्केलाइड कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन युक्‍त तिक्‍तक्षारीय कार्बनिक (जैव) यौगिक जैसे-कैफीन, मार्फीन, निकोटीन, कुनैन आदि।

Allophane
ऐलोफेन 1. मुख्यतः लघुपरास संरचनात्मक क्रम सहित एक ऐलुमिनोसिलिकेट जो विशेषतः ज्वालामुखी राख से निर्मित मृदाओं में अत्यंत लघु गोल कणों एवं पॉडजोलीएसी मृदाओं में भी पाया जाता है जिनका निर्माण ठंडी आर्द्र जलवायु में अपक्षीण ग्रेनाइट पर होता है। 2. एक अक्रिस्टलीय, पारभासक, जलयोजित ऐलुमिनियम सिलिकेट खनिज Al2 Sio5 4H2O जो भिन्‍न-भिन्‍न रंगों में तथा प्रायः पपड़ी अथवा स्टलैक्टाइट रूपों में मिलता है। 3. एक एल्यूमिनोसिलिकेट खनिज जिसकी संरचना अक्रिस्टलीय अथवा कम क्रिस्टलीय होती है। यह प्रायः ज्वालामुखी राख से विकसित मृदाओं में पाया जाता है।

Alluvial Soil
जलोढ़ मृदा 1. वह मृदा जिसका विकास हाल में जमा जलोढ़क पर हुआ हो। इसमें मूलतः कोई संस्तर-विकास या क्षीण-प्रोफाइल विकास नहीं होता। जलोढ़ जनित मृदा जिसमें मृदा परिच्छेदिका का विकास विभिन्‍न स्तरों पर होता है। 2. सद्‍य निक्षेपित जलोढ़क से विकसित होने वाली मृदा जो सद्‍य निक्षेपित पदार्थों का कोई संस्तर विकास अथवा रूपांतरण नहीं दर्शाती।

Alluvium
जलोढक जल धाराओं की क्रिया द्वारा जमा अवसाद। इसके कणों के आकार में व्यापक अंतर होता है तथा इन्हीं से मृदा का निर्माण होता है।

Alpha decay
एल्फाक्षय ऐल्फा कण के उत्सर्जन द्वारा किसी तत्व का रेडियोऐक्टिव (विघटनाभिक) तत्वांतरण।


logo