logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Agric horizon
एग्रिक होराइजन, कृषि संस्तर ऐसा खनिज मृदा उर्वरित संस्तर जिसमें मृत्तिका, गाद और ह्यमूस जमा हो जाता है। इस संस्तर के आयतन का कम से कम 5 प्रतिशत कृमिरंध्रों और समपोढ मृत्तिका, गाद तथा ह्यूमस का होता है।

Agro-climatic region
कृषि जलवायु क्षेत्र मुख्य जलवायु (वर्षा एवं ताप प्रवृत्ति) तथा फसल वर्धन अवधि की दृष्‍टि से परिभाषित भू-इकाई जो फसलों या कृषि जोप जातियों की विशिष्‍ट परासों के लिए उपयुक्‍त होती है।

Agro-ecological region
कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्र भू आकृति और मृदा-दशाओं का अध्यारोपण करके कृषि जलवायवी अनुक्षेत्र से बनाई गयी भू इकाई जो वर्धन अवधि के लिए आपरिवर्तक के रूप में काम करती है।

Agro-ecosystem
कृषि परिस्थितिक क्षेत्र कृषि पर आधारित एक परिस्थितिक तंत्र जो भूमि एवं उसके पर्यावरण का भाग होता है।

Agro-forestry
कृषि वानिकी भूमि उपयोग तंत्र जिसमें एक स्थानिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपयोगी वनस्पतियाँ और फसलें उगाई जाती हैं।

Agronomy
सस्यविज्ञान 1. एग्रोनोमी शब्द की व्युत्पत्ति ग्रीक शब्द एग्रोस (agros) और नोमोस (nomos) से हुई है जिसका अर्थ क्रमशः क्षेत्र और प्रबंध है। यह कृषि की एक विशेषीकृत शाखा है जो फसल उत्पादन तथा मृदा प्रबंध से संबंधित है। इस फसल उत्पादन कला को वैज्ञानिक सिद्धांतों का प्रयोग कहा जा सकता है। 2. कृषि विज्ञान की एक शाखा जो फसल उत्पादन, मृदा प्रबंध तथा कृषि-भूमि के वैज्ञानिक उपयोग से संबंध रखती है।

A-horizon
ए-संस्तर 1. खनिज मृदा का वह पृष्‍ठ संस्तर जिसमें कार्बनिक पदार्थ की मात्रा और जैविक सक्रियता अधिकतम हो और / अथवा लौह, एलुमिनियम ऑक्साइडों तथा सिलिकेट मृत्तिकाओं जैसे पदार्थों का अवक्षालन हो। 2. मृदा प्रोफाइल का सबसे ऊपरी भाग जहाँ से घुल सकने वाले लवण तथा कोलॉइड निक्षलित हो चुके होते हैं और कार्बनिक पदार्थ अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं।

Air dry
वायु-शुष्क 1. निकटवर्ती वायुमंडल में नमी की मात्रा के साथ मृदा की शुष्कता की साम्यावस्था। नमी की वास्तविक मात्रा समीपवर्ती वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता और तापमान पर निर्भर करती है। 2. मृदा नमी की मात्रा को आस-पास के वायुमंडल से साम्यावस्था में आने देना।

Air porosity
वायु सरंध्रता 1. मृदा के स्थूल आयतन का वह अनुपात जो निश्‍चित समय अथवा परिस्थितियों जैसे विशिष्‍ट नमी विभव प्रायः बड़े रंध्र के अंतर्गत वायु से संपृक्‍त हो जाता है। 2. नियत समय या विशेष परिस्थितियों में वायु पूरित मृदा का भाग।

Albic horizon
एल्विक होराइजन, एल्विक संस्तर ऐसा खनिज मृदा संस्तर जिसमें मृत्तिका और मुक्‍त लौह ऑक्साइड निकाल दिए गए हैं अथवा ऑक्साइड इस सीमा तक पृथक हो गए हों कि संस्तर के रंग का निर्धारण गाद कणों पर आलेपों के बजाय प्राथमिक बालू और गाद कणों से होता है।


logo