logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Acid rain
अम्लीय वर्षा वायुमंडलीय वर्षण जिसके पी एच मान लगभग 5.6 से कम होते हैं। यह अम्लता वायुमंडल में उत्सर्जित नाइट्रोजन और सल्फर (गंधक) के आक्साइडों से उत्पन्‍न नाइट्रिक और सल्फ्युरिक जैसे अकार्बनिक अम्लों के कारण होती है।

Acid rock
अधिसिलिक शैल 1. 60 प्रतिशत से अधिक सिलिका और मुक्‍त स्फटिक युक्‍त आग्‍नेय शैल/जैसे ग्रेनाइट। 2. वे आग्‍नेय शैल जिनमें सिलिका-बहुल खनिज जैसे क्‍वार्ट्ज क्षारीय फैल्सपार तथा मास्कोवाइट अत्यधिक मात्रा में विद्यमान हों। इनमें सिलिका की मात्रा 65 प्रतिशत से अधिक होती है।

Acid soil
अम्ल मृदा 1. 6.6 से कम पी एच मान वाली मृदा। 2. ऐसी मृदा जिसकी ऊपरी परत या मूल क्षेत्र अथवा किसी संस्तर का पी एच मान 6.6 से कम हो।

AC Soil
ए सी मृदा ऐसी मृदा जिसकी परिच्छेदिका में केवल ए और सी संस्तर होते हैं तथा बी संस्तर स्पष्‍टतया विकसित नहीं होता।

Actinomycetes
ऐक्टिनोमाइसिटीज 1. शाखित कवक जाल युक्‍त जीवाणु एवं फफूँदी के बीच जीवों का एक समूह। 2. जीवाणुओं और यथार्थ कवकों का मध्यवर्ती समूह जिससे प्रायः विशिष्‍ट शाखित कवक जाल निकलते हैं।

Activated sludge
सक्रियित अवमल, सक्रियित अवपक वातित एवं जीवाण्वीय क्रियायुक्‍त आपंक।

Active acidity
सक्रिय अम्लता मृदा की जलीय-प्रावस्था में हाइड्रोजन आयनों की सक्रियता जो पी एच (pH) मान के रूप में मापी एवं अभिव्यक्‍त की जाती है।

Actual crop evapotranspiration
वास्तविक शस्य वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन मृदा में उपलब्ध जल, लवणता का स्तर, खेत की साइज या अन्य कारणों से प्रभावित संभाव्य वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन के बराबर या कम वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन की दर (मिमी / प्रतिदिन)।

Adaptation
अनुकूलन पर्यावरणीय अवस्थाओं में किसी जीव का समायोजन।

Adhesion
आसंजन दो असमान पदार्थों में आण्विक आकर्षण जो उनके पृष्‍ठों को बाँधे रहता है।


logo