logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

adman
एड मैन जो व्यक्ति विज्ञापन प्राप्त करके पत्र-पत्रिकाओं को प्रदान करता है वह ऐडमैन या विज्ञापन व्यवसायी कहलाता है। उसे ऐड प्रेक्टिशनर भी कहते हैं।

ad rule
ऐड रूल वह रूल (रेखा) जो विज्ञापनों को एक दूसरे से या समाचारों से पृथक् करने के काम में लाया जाता है।

ad side
ऐड साइड 'add alley' का पर्याय। इस शब्द का प्रयोग कभी-कभी पूरे विज्ञापन विभाग के लिए किया जाता है।

advance copy
अग्रिम प्रति ऐसी पांडुलिपि जो प्रकाशन के नियत समय से पहले ही प्राप्त हो जाती है।

advertisement
विज्ञापन वह सार्वजनिक सूचना या जानकारी जो पत्र-पत्रिकाओं में सशुल्क प्रकाशित कराई जाती है।

advertisement area
विज्ञापन आकार किसी पत्र-पत्रिका के किसी एक अंक में विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए निर्धारित लम्बाई-चौड़ाई।

advertisement canvasser
विज्ञापन प्रेरक वह व्यक्ति जो उत्पादकों को समझा-बुझा कर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन देने के लिए प्रेरित करता है और विज्ञापन लाता है।

advertisement copy
विज्ञापन प्रति विज्ञापन की पांडुलिपि जो पत्र-पत्रिकाओं को प्रकाशनार्थ दी जाती है।

advertisement department
विज्ञापन विभाग समाचारपत्र कार्यालय का वह विभाग जो विज्ञापनों को प्राप्त करने तथा उनसे संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था करता है।

advertisement manager
विज्ञापन प्रबंधक वह व्यक्ति जो संपूर्ण विज्ञापन विभाग की देखभाल करता है।


logo