logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

sad colour
फीका रंग मलिन निराशाजनक रंग।

sales promotion department
बिक्री संवर्धन विभाग समाचार पत्र संस्थान का वह विभाग जो समाचार पत्र के प्रसार में वृद्धि करने की अनवरत चेष्टा करता है और उसकी बिक्री और लोकप्रियता को बढ़ाते रहने के लिए सर्व-सम्भव युक्तियां काम में लाता है।

S.A.P.
यथाशीघ्र, एसo एo पीo सून ऐज पौसिबिल का संक्षेप। समाचार को यथासम्भव शीघ्रातिशीघ्र प्रकाशित करने का निर्देश या निवेदन।

scanning
सूक्ष्म दर्शन आफसेट छपाई में इलैक्ट्रोनिक प्रक्रिया से सूक्ष्म अन्वेषण।

scare head
सनसनीखेज शीर्षक

schedule
कार्यसूची, शिड्यूल (1) संवाददाताओं को सौंपे गए कार्य की दैनिक सूची जो समाचार सम्पादक के पास रहती है। (2) उप-सम्पादकों द्वारा सम्पादित तथा शीर्षित समाचारों की सूची। (3) डमी-पृष्ठ।

scoop
धमाका, स्कूप वह महत्वपूर्ण समाचार जो किसी एक समाचार पत्र की विशेष प्रस्तुति हो, किसी अन्य समाचार पत्र में न छपा हो और अनायास अथवा अप्रत्याशित हो।

screening
छानबीन उचित छान-बीन करके समाचार का चयन करना।

screenings
छंटत, छंटनी कागज छान-बीन करने के बाद बची समाचार सामग्री।

script
आलेख, पांडुलिपि समाचार, लेख आदि की हस्तलिखित या टंकित प्रति।


logo