logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

daily
दैनिक वह समाचार-पत्र जो प्रतिदिन प्रकाशित होता है। यूनेस्को की परिभाषा के अनुसार तीन या चार दिन के अन्तराल से प्रकाशित होने वाले अर्द्ध साप्ताहिक समाचार पत्र इसी वर्ग में आते हैं।

dash
डैश, रेख एक छोटी आड़ी रेखा, जिसका उपयोग शीर्षक के एक अंश को दूसरे अंश से या शीर्षक को समाचार से, या एक समाचार को दूसरे समाचार से पृथक करने के लिए किया जाता है।

date line
दिनांक रेखा समाचार के प्रारम्भ स्थान तथा दिनांक का उल्लेख।

day side
दिन की पारी समाचार-पत्र कार्यालय के वे कार्यकर्त्ता जो दिन में कार्य करते हैं।

dead
डेड, रद्द समाचारपत्र की वह कम्पोजित सामग्री, जो छप चुकी हो या किसी कारणवश छपने वाली न हो। व्यापक रूप में इसमें समाचारों और विज्ञापनों की वे सभी पांडु-लिपियां सम्मिलित होती हैं जो मुद्रित हो चुकी हों या काट दी गई हों। किन्तु विशेष अर्थ में यह शब्द केवल मुद्रित या कम्पोजित सामग्री के लिए प्रयोग में आता है। इस अर्थ में विशेष बल पांडुलिपियों पर नहीं बल्कि धातु के मुद्राक्षरों पर होता है।

dead bank
डेड बैंक समाचार-पत्र कार्यलय के कम्पोजन-कक्ष का वह स्थान जहां प्रयुक्त मुद्राक्षर रखे या फेंके जाते हैं।

dead line
डेड लाइन, समय सीमा, समयांत वह निश्चित समय जिसके बाद किसी संस्करण के लिए समाचार या विज्ञापन न तो प्रेस में कम्पोजन के लिए भेजा जाना चाहिए, न ही प्रेस विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाना चाहिए। यह शब्द उस अंतिम क्षण के लिए भी प्रयुक्त होता है जब किसी संस्‍करण का मुद्रण अनिवार्यतः आरम्भ हो जाना चाहिए। वैसे यह रेखा हर विभाग के लिए अलग-अलग होती है, जैसे नगर समाचार के लिए अलग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के लिए अलग, पृष्ठ तैयार करने के लिए अलग तथा मुद्रण आरम्भ करने के लिए अलग।

dead stone
डेड स्टेन इसका प्रयोग डेड-बैंक के ही अर्थ में होता है, अन्तर केवल यह है कि इससे संकेत विशेष रूप से उस मेज से होता हैं जहां प्रयुक्त मुद्राक्षर रखे जाते हैं।

deck
शीर्ष, डेक मुख्य समाचार के अन्य शीर्षक अंश।

delete
हटाएं, हटाना, विलोपन इस शब्द का प्रयोग प्रूफ-शोधन के संबंध में होता है। इसका अर्थ है (1) हटाना या निकालना, (2) हटाओ या निकालो।


logo