logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

hack
भाड़े का लेखक वह लेखक जो पारिश्रमिक लेकर भी प्रकाशन के लिए किसी भी प्रकार का लेखन करने को तैयार रहता है।

hairline
बारीक रेखा बहुत ही बारीक रेखा या बार्डर।

hair line box
बारीक रेखा चौखटा पतले बार्डर से घिरा चौखटा।

half stick
आधा स्टिक आधे स्टिक में कम्पोज की गई सामग्री।

half stiuff
अधूरी सामग्री अधूरा या आधा तैयार समाचार लेख आदि।

halftone block
हाफटोन ब्लॉक अर्ध छाय ब्लॉक देखिए 'block'

halftone process
हाफटोन प्रक्रिया हाफ टोन प्रणाली से ब्लाक निर्माण की प्रक्रिया।

halftone screen
हाफ टोन जाली अर्द्ध छाया प्रणाली से ब्लॉक बनाते समय प्रयोग में लाई जाने वाली जाली। यह जाली सूक्ष्म-मोटी प्रकार की होती है।

hand composing
हाथ से कंपोज हाथ से किया गया मूद्राक्षर संयोजन। कंपोज की यह प्रारंभिक प्रणाली है जो मशीनों (मोनोटाइप, लाइनोटाइप आदि) तथा फोटो प्रणाली से किये जाने वाली कंपोजन प्रणाली से भिन्न होती है।

hand engraved
हस्त-तक्षित यंत्र तक्षित से भिन्न हाथ से किया गया तक्षण।


logo