logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

label head
नीरसशीर्ष

lamp post interview
अनामिक साक्षात्कार देखिए blind interview

last minute news
छपते-छपते छपते-छपते अर्थात् अंतिम क्षणों में प्राप्त समाचार।

last second news
अन्तिम क्षण समाचार लास्ट मिनट न्यूज का पर्यायवाची बल्कि कहा जाए तो उससे भी देर से प्राप्त समाचार।

late news
ताज़ा समाचार वह ताज़ा समाचार जो समाचार-पटल पर सार्वजनिक जानकारी के लिए प्रदर्शित किया जाता है।

late watch
आखिरी प्रहर देखिए 'dog watch'

law of privacy
निजता कानून नागरिक के निजी जीवन या व्यक्तिगत मामलों से संबंधित कानून।

layout
अभिन्यास, ले आउट पृष्ठ का स्वरूप या योजना। यह डमी से भिन्न है। डमी ले आउट नहीं होती, वह ले आउट का हस्तांकित प्रारूप होती है।

layout man
अभिन्यास कर्त्ता वह चित्रकार या सम्पादकीय विभाग का कोई अन्य व्यक्ति जो विज्ञापनों, चित्रों और पाठ्य-सामग्री को पृष्ठ में सजाने की योजना बनाता है।

lead
(1) आमुख, मुखड़ा (2) सीसा (1) किसी समाचार का आमुख अर्थात् समाचार का प्रारम्भिक अनुच्छेद। इस शब्द का प्रयोग दो अन्य अर्थों में भी होता है,--(क) प्रथम पृष्ठ का प्रमुख समाचार (ख) ऐसा संकेत जिसके फलस्वरूप कोई समाचार मिल सके। (2) एक से चार पायंट की मोटाई तथा विविध लम्बाइयों की धातु की ढली पत्ती, जो दो पंक्तियों के बीच अन्तराल डालने के प्रयोग में लाई जाती है।


logo