logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

face
टाइप मुख (1) किसी मुद्राक्षर, प्लेट या ब्लॉक का वह ऊपरी भाग जो मुद्रण के समय स्याही के सम्पर्क में आता है। (2) मुद्राक्षर का कोई विशेष रूप या आकार या वर्ग जैसे कलकतिया, बम्बइया या श्री। (अंग्रेजी में चेल्टेनहम, बोडोनी या इटैलिक)।

fake
मनगढ़त झूठा और निराधार समाचार।

family
मुद्राक्षर-परिवार जो मुद्राक्षर एक ही नमूने, शैली या आकार के होते हैं वे एक ही परिवार के मुद्राक्षर माने जाते हैं।

fat
स्थूल शीर्ष जब किसी शीर्षक की पंक्ति इतनी बड़ी होती है अर्थात् उसमें इतने अधिक अक्षर होते हैं कि वह किसी निर्धारित स्थान या सीमा में नहीं समा सकती तब उसे स्‍थूल शीर्ष कहते हैं।

fat head
स्थूल शीर्ष देखिए 'fat'

fatline
स्थूल शीर्ष देखिए 'fat'

feature
रूपक (1) क्रिया के रूप में :- किसी समाचार को विशेष महत्व के साथ प्रकाशित करना। (2) संज्ञा रूप में :- मानवीय संवेदना से परिपूर्ण लेख जो तथ्यात्मक समाचार या विवरण से भिन्न होता है।

file
प्रेषण संप्रेषण की किसी विधि की सहायता से समाचार पत्र कार्यालय में समाचार भेजना।

filler
रूपक किसी पृष्ठ के रिक्त स्थान को आवश्यकतानुसार भरने के लिए कोई छोटा समाचार।

film journalism
चलचित्र पत्रकारिता वह पत्रकारिता जो विशेष रूप से फिल्म जगत की गति विधियों पर केन्द्रित होती है।


logo