logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

keep standing
रखे रहो प्रेस विभाग को दिया गया निर्गेश कि अमुक कम्पोजित सामग्री को संभावित भावी उपयोग के लिए रोके रखा जाए।

keyed advertisement
संकेतिक विज्ञापन ऐसा विज्ञापन जिसमें कोई संकेत, संख्या या अक्षर अंकित हो, जिससे उत्तर में आने वाले पत्रों को सरलता से छांटा जा सके।

keyhole journalism
पर्दाफाश पत्रकारिता गोपनीय, सनसनीखेज तथा पर्दाफाश करने वाली पत्रकारिता।

keying an advertisement
विज्ञापन का संकेतीकरण विज्ञापन में संकेत संख्या या अक्षर अंकित करना जिससे उत्तर में आने वाले पत्रों को सरलता से छांटा जा सके।

kicker
शीर्ष लघु शीर्षक शीर्षक के ऊपर एक छोटा सा रेखांकित शीर्षक।

kill
नष्ट लिखित या कम्पोजित सामग्री को नष्ट करना।

knock down
छोटा करना किसी समाचार का (उप-सम्पादक द्वारा) छोटा किया जाना अथवा (समाचारदाता या सूचनादाता द्वारा) किसी समाचार की सत्यता या यथार्थता को नष्ट किया जाना।

knock up
उभारना अल्प सूचना पर किसी समाचार को शीघ्रता तथा कुशलतापूर्वक लिखना।


logo