logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

padding
विस्तारण किसी समाचार या शीर्षक को आवश्यकता से अधिक शब्द जोड़कर लम्बा करना। किसी समाचार को अधिक स्पष्ट और ग्राह्य बनाने के लिए आवश्यकता से अधिक विस्तार की बातें सम्मिलित करना।

page brightener
पृष्ठ चमकाऊ देखिए 'brightener'

page opp.
प्रति पृष्ठ पेज अपोज़िट का संक्षिप्त रूप। सामने का पृष्ठ। इसका अभिप्राय सम्पादकीय पृष्ठ के सामने के पृष्ठ से होता है।

page opposite
प्रति पृष्ठ देखिए 'page opp.'

page proof
पेज प्रूफ चेस में बनाए गये पूरे पृष्ठ का प्रूफ जिसे देखकर बड़ी अशुद्धियां ठीक की जाती हैं। जैसे मुख्य शीर्षकों में कोई शाब्दिक अशुद्धि का रह जाना, समाचार के साथ सही शीर्षक न लगना, किसी एक चित्र के शीर्षक या परिचय-पंक्ति का दूसरे चित्र के साथ लग जाना, , आदि।

panel
दंड पट्टिका संक्षिप्त समाचार जो दोनों ओर हाशिया छोड़कर अथवा पूरे कालम में कम्पोज किया जाता है। इसके नीचे-ऊपर रूल या बार्डर लगाया जाता है।

panel adds
लघु विज्ञापन

panel box
पेनल बॉक्स देखिए 'ears'

paper stainer
लिक्खाड़ वह व्यक्ति जो बात-बे-बात कुछ न कुछ लिखता ही रहता है।

parliamentary correspondent
संसदीय संवाददाता वह संवाददाता जो संसद की कार्यवाही का समाचार तैयार व प्रेषित करता है।


logo