logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

galley
गैली धातु की एक लम्बी आयाताकार तश्तरी जिसमें कम्पोज की गई सामाग्री रखी जाती है। इसके दाएं और बाएं और नीचे की ओर बाड़ बनी रहती है जिससे मुद्राक्षर गिरने न पाएं। उपर की ओर से यह तश्तरी खुली होती है। एक गैली में लगभग 20 इंच कम्पोजित समाग्री आ जाती है। इसलिये मुद्रण के संबंध में गैली शब्द का प्रयोग एक विशेष माप के रूप में भी किया जाता है। उदाहरणार्थ एक गैली मैटर का अर्थ होता हैं लगभग 20 इंच कम्पोजित सामग्री।

galley press
गैली प्रेस वह मशीन जिस पर गैली में रखी हुई कम्पोजित सामाग्री का प्रूफ उठाया जाता है।

galley proof
गैली प्रूफ गैली में रखी कम्पोजित सामाग्री का कच्चा प्रूफ।

general magazine
सामान्य पत्रिका वह पत्रिका जिसमें सामान्य रूचि की पाठय सामग्री प्रकाशन होती हैं। किसी विशेष विषय या क्षेत्र की नहीं।

general news copy
सामान्य समाचार प्रतिलिपि सामान्‍य समाचार की पांडुलिपि, जैसे प्रधान मंत्री द्वारा किसी उत्सव के उद्घाटन का समाचार, अपराध समाचार या खेल समाचार आदि इस श्रेणी में नहीं आते।

ghost writer
छद्म लेखक अक्सर अज्ञात या अल्पज्ञान लेखक जो अपेक्षाकृत अधिक प्रसिद्ध व्यक्तियों के लिए लिखता है और उसकी लिखी रचनाएं प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम से प्रकाशित होती हैं।

glancer
एकन ऐट ए ग्लैंस का बिगड़ा रूप। इसके अन्तर्गत किसी समाचार की मुख्य बात संक्षेप में लिखी होती हैं। जैसे, चुनाव के दिनों में भिन्न-भिन्न प्रदेशों के मुख्य परिणाम संक्षेप में एक पेटी समाचार के रूप में दे दिये जाते हैं।

glaze
चमक 1. चमकीला और चिकना होने का गुण। 2. किसी वस्तु को चिकना और चमकदार बनाना।

glazed paper
चमकीला कागज चिकना और चमकदार कागज (विशेष रूप से मुद्रण के प्रयोग में आने वाला)।

glazed print
चमकदार छपाई चिकने, चमकदार कागज पर की गई छपाई या वह मुद्रित सामग्री जो विशेष प्रक्रिया से चिकनी और चमकदार बनाई जाती है।


logo