logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

I.E.N.S.
आईo इo एनo एसo इंडियन ऐण्ड ईस्टर्न न्यूजपेपर्स सोसायटी (भारतीय एवं पूर्वी समाचार पत्र समिति) का संक्षेप।

imperial
इम्पीरियल मुद्रण आदि के काम में आने वाले एक प्रकार के कागज का आकार -20X30 इंच (अमेरिका में 23X21 इंच)।

imperial size
इंपीरियल आकार देखिए 'imperial'

impersonal journalism
निर्वैयिक्‍तक पत्रकारिता वह पत्रकारिता जो वैयक्तिक दृष्टिकोण या भावनाओं से प्रभावित नहीं होती।

impose
इंम्पोज कम्पोजित सामग्री को चेस में जमाना।

imposition
पृष्ठयोजन करना, इंम्पोज करना कम्पोजित सामग्री को चेस में जमाने की प्रक्रिया।

imposition stone
पेज मेज वह मेज जिस पर कम्पोजित समाग्री को चेस में जमाया जाता है।

impregnated paper
मोमिया कागज मोम आदि से संसेचित कागज।

impression
छाप, दाब (1) कागज पर कंपोजित मुद्राक्षर की छाप। (2) एक बार में मुद्रित समाचार पत्र या पुस्तक की कुल दाब।

imprint
मुद्रण लाइन देखिए 'imprint line'


logo