logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

tabloid
लघुपत्र, टेबलायड छोटे आकार का समाचारपत्र, सामान्यतः दैनिक समाचार पत्र का प्राय: आधा। यह साधारणतः 5 कालम चौड़ा और 16 इंच लम्बा होता है तथा इसमें बहुत चित्र होते हैं। नई दिल्ली का `ईवनिंग न्यूज` दैनिक और बम्बई का `ब्लिट्ज` साप्ताहिक टेबलायड के अच्छे दृष्टांत हैं। उत्तेजना उत्पन्न करना टेबलायड समाचारपत्र का अभिन्न अंग मान लिया गया है।

tabulated lead
सारणी कथामुख वह कथामुख जिसमें एक ही समाचार के विभिन्न पहलुओं को एक के बाद एक सार रूप में दिया जाता है। इनमें तिथि नहीं होती, जिसके कारण इसे तिथिहीन कथामुख भी कहते हैं।

tag
नामोल्लेख, टैग किसी मुख्य शीर्षक के बाद छोटे मुद्राक्षरों में संक्षिप्त वाक्य, जैसे ज्यादा अच्छा हो कि छात्र देश की सेवा करें। - श्रीमती इंदिरा गांधी

take
खंडिका समाचार का एक भाग या खंड। पूर्ण समाचार कई खंडों में आता है।

tape
फीता, टेप समाचार समिति से प्राप्त समाचार (विशेष रूप से टेलीप्रिन्टर के माध्यम से)।

team journalism
सहयोग पत्रकारिता देखिए 'group journalism'

tear sheet
विलग्न पत्रक वह पृष्ठ जो समाचारपत्र के फाड़कर विज्ञापन दाता के पास प्रमाण के रूप में भेजा जाता है कि उसका विज्ञापन छप गया है।

teaser lead
उत्सुकताजनक कथामुख वह कथामुख जिसमें पाठक की उत्सुकता जागृत करने के लिए समाचार की झांकी भर दी जाती है और सबसे महत्वपूर्ण या रोचक तथ्य को अंत तक रोके रखा जाता है।

telegraph copy
तार लिपि वह समाचार जो तार से प्राप्त हुआ हो।

telephoto
टेलीफोटो, दूर चित्र तार के माध्यम से प्राप्त चित्र।


logo