logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

machining
मुद्रण कार्य, छपाई कार्य मशीन पर छपाई के लिए एक व्यापक शब्द।

made up proof
पृष्ठ प्रूफ, पेज प्रूफ देखिए 'page proof'

magazine
पत्रिका, मैग़जीन प्रति सप्ताह, प्रति पक्ष, प्रति मास या किसी अन्य निश्चित अंतराल से छपने वाली वह पत्रिका, जिसमें विविध विषयों के लेख, कविताएं कहानियां आदि प्रकाशित होती हैं। इस शब्द का प्रयोग लाइनो टाइप कम्पोज मशीन के उस भाग के लिए भी होता है जहां पीतल के सांचे (मैट्रिक्स) टंगे रहते हैं।

magazine editing
पत्रिका सम्पादन किसी पत्रिका का संपादन। यह समाचारपत्र संपादन से मूलतः भिन्न होता है क्योंकि इसमें समाचार नहीं बल्कि मानव अभिरूचि के विविध विषयों से संबंधित रचनात्मक सामग्री का सम्पादन करना होता है।

magazine editior
पत्रिका संपादक वह संपादक जो किसी साप्ताहिक, मासिक आदि पत्रिका का संपादन करता है या दैनिक समाचार पत्र की पत्रिका-सामग्री (रविवारीय परिशिष्ट आदि) का।

magaziner
पत्रिकाकार वह पत्रकार जो किसी पत्रिका के लिए लेखादि लिखता है।

magazine section
पत्रिका परिशिष्ट रविवारीय परिशिष्ट या साहित्यिक परिशिष्ट जो प्रायः सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रत्येक रविवार को अथवा किसी अन्य दिन प्रकाशित होता है।

magazinist
पत्रिकाकार देखिए 'magaziner'

mail edition
डाक संस्करण समाचार पत्र का वह संस्करण जो डाक (रेल, हवाई जहाज आदि) से नगर से बाहर भेजा जाता है।

mail survey
डाक सर्वेक्षण किसी पत्र-पत्रिका के प्रति पाठकों की रूचि-अरूचि तथा उनकी भावना आदि का पत्र-व्यवहार द्वारा किया गया सर्वेक्षण।


logo