logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

want' ad
आवश्यकता है (विज्ञापन) यह वर्गीकृत विज्ञापनों का सबसे लोकप्रिय स्तंभ होता है जिसमें रिक्त पदों के संबंध में विज्ञापन छपते हैं। बेरोज़गार लोगों के लिए यह स्तंभ अत्यंत लाभप्रद होता है। कुछ भागों में इसे `सिचुएशन्स वेकेन्ट` (रिक्त स्थान) भी कहते हैं।

war reporting
युद्ध-संवाद लेखन यह एक बहुत ही कठिन कार्य है, क्योंकि समाचारदाता को युद्ध भूमि की कष्टप्रद परिस्थितियों में और कठोर सैनिक अनुशासन में रहकर समाचार तैयार करना होता है। उसे सैनिक लिबास में रहना पड़ता है और युद्ध क्षेत्र में इधर-उधर घूमने के लिये उसे एक अस्थायी सैनिक पद भी प्रदान किया जाता है। उसके समाचार पहले सैनिक अधिकारियों द्वारा सेंसर किए जाते हैं।

weather report
मौसम रिपोर्ट इसमें जहां विगत दिवस के मौसम संबंधी आंकड़े होते हैं वहां वर्तमान दिवस के लिये पूर्वाभास भी होता है।

web fed
थान-चढ़ी, रील चढ़ी वह मुद्रित जिसमें मुद्रण के समय रील पर लिपटा हुआ कागज़ स्वचालित रूप से पहुंचता रहता है। ऐसा प्रबंध रोटरी और सिलींडर मशीनों में होता है।

wedding column
विवाह-स्तंभ विवाह संबंधी वर्गीकृत विज्ञापनों का कॉलम।

weekly
साप्ताहिक पत्रिका सप्ताह में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका। देखिए `wrong-font`

what' lead
घटनाप्रधान कथामुख वह कथामुख जिसमें घटना के `क्या हुआ` पक्ष का महत्व दिया जाता है।

when' lead
काल बोधक कथामुख वह कथामुख जिसमें घटना के `कब` पक्ष पर प्रकाश डाला जाता है--अर्थात् घटना-काल, घटना का समय आदि।

when' room
सुविधापूर्वक, जब स्थान हो यह निर्देश किसी समाचार पर तब लिखा जाता है जब उसके प्रकाशन के लिये कोई समय या तिथि अपरिहार्य नहीं होती, आवश्यकतानुसार वह समाचार कभी भी छापा जा सकता है।

whiff
समाचार-विरल-सामग्री समाचार की दृष्टि से अल्प महत्व की घटना।


logo