logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

cable authority
तार प्राधिकार केबिल भेजने का प्राधिकार समुद्री तार भेजने का अधिकार या अनुमति जो किसी पत्रकार को दी जाती है या उसे प्राप्त होती है।

cable desk
केबिल मेज, विदेश समाचार एकांश समुद्री तार सम्पादक की मेज।

cable editor
विदेश समाचार संपादक वह उप संपादक जो समुद्री तारों का सम्पादन करता है, उन्हें पढ़ कर प्रकाशनीय तारों का चयन करता है और पत्र की नीति-शैली के अनुसार सम्पादित करके प्रेस विभाग में कम्पोज़न के लिये भेजता है।

cable news
विदेश समाचार, केबिल समाचार समुद्रपार स्थानों से तार के माध्यम से आया समाचार।

cables
विदेशी तार भाषा, केबिल (संकेत) भाषा समुद्री तार से समाचार भेजते समय प्रेषण व्यय को कम करने के उद्देश्य से शब्दों के जिस संक्षिप्त रूप, कूट शब्दावली या सांकेतिक भाषा का प्रयोग करते हैं, उसे केबलीज कहते हैं।

cable toll
विदेशी तार शुल्क, तार कर समुद्री तार के माध्यम से प्राप्त समाचारों पर लगाया गया विशेष कर।

call
गश्त समाचारदाता का अपने लगे-बधें समाचार स्रोतों पर जाना अर्थात उसकी दैनिक गश्त।

calling card
आगंतुक कार्ड, नामपत्रक यह शब्द विजिटिंग कार्ड का पर्यायवाची शब्द है।

cameo printing
केमियो मुद्रण एक प्रकार की मुद्रण प्रणाली जिसमें अक्षर उभरे हुये दिखाई देते हैं।

campaign planning
अभियान योजना प्रचार अभियान अर्थात प्रचार का लगातार चलने वाला लम्बा कार्यक्रम। यह विशेष रूप से जन सम्पर्क के क्षेत्र में प्रयुक्त होता है।


logo