logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

rack
रैक, खुली अलमारी लकड़ी या लोहे की खुली अलमारी जिसमें कम्पोजित सामग्री से भरी गैलियां रखी जाती हैं।

radio advertising
रेडियो विज्ञापन रेडियो के माध्यम से किया गया विज्ञापन।

radio journalism
रेडियो पत्रिकारिता समाचार और विचार एकत्र तथा प्रस्तुत करने की एक विशेष कला, जिसमें श्रव्य प्रभावोत्पादकता के साथ ही साथ संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण का भी ध्यान रखना पड़ता है।

radio news editing
रेडियो समाचार सम्पादन

radio piracy
रेडियो पाइरेसी रेडियो समाचार की चोरी।

rail way
रेलमार्ग सम्पादकीय विभाग से पाण्डुलिपि भेजने का यांत्रिक उपकरण जो आकाशीय रेलमार्ग जैसा होता है।

raise up
ऊपर करें प्रूफ-शोधन के काम में आने वाला एक संकेत।

random
रैंडम, विविधा वह मेज जिस पर कम्पोजित सामग्री की गैलियां प्रूफ उठाने या पेज बनाने के लिए पड़ी रहती या एकत्र की जाती हैं। इस शब्द का प्रयोग उस रैक के लिए भी किया जाता है, जहां लैड, रूल, बॉर्डर आदि रखे जाते हैं।

reader
प्रूफ शोधक, प्रूफ वाचक, पाठक देखिए 'proof reader'

reader's box
प्रूफ कक्ष, प्रूफ संशोधन-कक्ष वह कमरा या अन्य स्थान जहां प्रूफ शोधक बैठकर प्रूफ-शोधन का कार्य करते हैं।


logo