logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Jenus faced lead
उभय कथामुख ऐसा कथामुख जिसमें समाचार के भूत और भविष्य दोनों ही की चर्चा की गई हो।

jim dash
विभाजक रेखा प्रायः तीन एम लम्बा एक छोटा डैस जिसका उपयोग दो शीर्षक मालाओं या समाचारों के बीच अन्तराल डालने के लिए किया जाता है इसे लघु डैस, या 3 एम डैस भी कहते हैं।

job
फुटकर छपाई, जॉब छपाई रसीद, निमंत्रण-पत्र, पत्र शीर्ष, लेटरहेड आदि छोटी-छोटी वस्तुओं का मुद्रण।

job press
जॉब प्रेस, जॉब मशीन वह मुद्रणालय जिसमें फुटकर या व्यावसायिक छपाई होती है।

job printing
फुटकर छपाई देखिए 'job तथा commercial printing'

job promotion
जॉब संवर्धन फुटकर व छोटी-छोटी वस्तुओं के मुद्रण के व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए किए गए विविध प्रयत्न।

job ticket
जॉब टिकट, मुद्रण प्रपत्र वह फार्म कागज या कार्ड जो मुद्रण कार्य के साथ नत्थी किया जाता है और जिस पर मुद्रण के विभिन्न चरणों और उनसे संबंधित विभागों के लिए निर्देश अंकित होते हैं तथा प्रत्येक चरण पर किए गए कार्य की प्रगति का नियमित विवरण लिखा जाता है।

job work
फुटकर काम, जॉब कार्य देखिए 'job'

journal
पत्रिका, जर्नल इस शब्द की परिधि में विविध मानवीय रुचियों के समाचार तथा विचार प्रकाशित करने वाले दैनिक से वार्षिक आदि तक सभी प्रकार की पत्र-पत्रिकाएं सम्मिलित होती हैं।

journalese
अखबारी भाषा समाचारपत्रों प्रयुक्त विशिष्ट भाषा।


logo