logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

obit
शोक समाचार आविचुअरी का संक्षिप्त रूप।

obituary
शोक समाचार (1) किसी मृत व्यक्ति की जीवनी से संबंधित सामान्य जानकारी। कभी-कभी इसे मृत्यु से पहले ही तैयार कर मौर्ग में सम्भावित भावी उपयोग के लिए सुरक्षित रख लिया जाता है। इसे कैंड आबिट कहा जाता है। (2) निधन सूचना जो अधिकांशतः विज्ञापनों के माध्यम से प्रकाशित की जाती है। (3) व्यक्ति की मृत्यु की सूचना जिसे प्रायः विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जाता है। इसमें दाह-संस्कार तथा अन्य अंतिम क्रियाओं से संबंधित सूचनाएं भी होती है।

off its feet type
टेढ़ा टाइप पंगु या टेढ़ा मुद्राक्षर जो अपनी इस विकृति के कारण साफ नहीं छप पाता।

off register
बेमिलान, ऑफ रजिस्टर एक प्लेट का दूसरी प्लेट से सही-सही मिलान न हो पाना, अर्थात् एक प्लेट का दूसरी प्लेट से कुछ हट कर छप जाना। इस प्रकार मुद्रित चित्र या अन्य सामग्री रह जाती है।

off set
ऑफसेट छपाई एक मुद्रण प्रणाली जिसमें मुद्रणीय सामग्री की छाप पहले रबर के पटल पर ली जाती है और फिर वही छाप कागज के सम्पर्क में आती है।

off the record
अप्रकाशनीय कोई सूचना या जानकारी जो प्रकाशन के उद्देश्य से नहीं दी जाती। उसका प्रकाशन नैतिकता की दृष्टि से अवांछनीय माना जाता है।

O.P.
अप्राप्य 'आउट आफ प्रिटं', का संक्षेप जिसका अर्थ है पुस्तक अप्राप्य है।

open matter
अंतरालित सामग्री 'स्पेस्ड आउट मैटर' का पर्यायवाची। स्पेस डालकर फैलाई गई पंक्ति या पंक्तियां।

opinion press
मत-प्रधान पत्र वह समाचार पत्र जो अपने प्रकाशित मतों के लिए विख्यात हो।

organ
मुख पत्र किसी संस्था का मुख पत्र।


logo