logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

u desk
यू डेस्क वह मेज़ जिसके इर्द-गिर्द बैठ कर उप-सम्पादक तथा मुख्य-उप-संपादक समाचारों का चयन तथा सम्पादन करते हैं। यह अंग्रेज़ी के `यू` आकार अर्थात् घोड़े की नालनुमा होती है अतः इसका नाम `यू` डेस्क है।

undated story
तिथि रहित समाचार वह समाचार जिसके साथ तिथि-पंक्ति नहीं होती, केवल एक पृथक पंक्ति में सूत्रोल्लेख मात्र होता है। ऐसे समाचार किसी समय या स्थान से बद्ध न हो कर सिंहावलोकनात्मक होते हैं।

under dash matter
रेखाबद्ध सामग्री अतिरिक्त सामग्री जो किसी समाचार के साथ बीच में एक छोटा डैश डाल कर दी जाती है।

underline
रेखांकन किसी पंक्ति के नीचे रेखा देना।

underset
अपर्याप्त कम्पोज़ित सामग्री किसी समाचार का वह पृष्ठ या संस्करण जिसके लिए पर्याप्त कम्पोज़ित सामग्री न हो।

U.N.I.
यूo एनo आईo यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया का संक्षेप। यह भारत की एक प्रमुख समाचार एजेंसी है।

univarta
यूनिवार्ता हिन्दी की एक प्रमुख समाचार समिति जो यूo एनo आईo के साथ संबद्ध है।

unquote
उद्धरण समाप्त 1. उद्धरण को पूरा करना। 2. उद्धरण पूरा होने का चिन्ह।

U.P.I.
यूo पीo आईo यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल का संक्षेप। यह अमरीकी समाचार एजेंसी विश्व के कोने-कोने में तार से समाचार प्रदान करती है। किसी समय यूनाइटेड प्रेस इंडिया नामक एजेंसी भारत में भी थी किन्तु अब वह बन्द हो गई है।

up style
दीर्घाक्षर शैली समाचार पत्रों की एक प्रयोग-शैली जिसमें शब्दों के प्रारंभिक अक्षर अधिकांशतः दीर्घाक्षर होते हैं। 'down style' का विपरीत।


logo