logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

national advertising
राष्ट्रव्यापी विज्ञापन उन वस्तुओं के लिए किया जाने वाला विज्ञापन जो पूरे राष्ट्र में बिकती हैं या बिक सकती हैं, जैसे वनस्पति, दवाएं आदि।

national chain
देशव्यापी श्रृंखला किसी एक स्वामित्व की समाचार पत्रों या पत्रिकाओं का राष्ट्र के विभिन्न स्थानों से प्रकाशन।

new lead
नवीन कथामुख समाचार का नया शीर्ष जो एक या अधिक अनुच्छेदों का होता है और जिसे कई सामग्रियों के आधार पर बनाया जाता है। यह पूर्व प्रेषित शीर्ष का स्थान लेता है।

news
समाचार सार्वजनिक रुचि की प्रकाशित होने योग्य घटना।

news agency
समाचार समिति वह संस्था जो निर्धारित दर पर पत्र-पत्रिकाओं को समाचार देती है, जैसे भाषा, युनिवार्ता, रायटर्स, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया आदि।

news break
खबर बनना व्यापक सार्वजनिक रुचि की किसी घटना संबंधी सूचना का प्रकाश में आना।

news content
समाचार-तत्त्व, समाचार अंश कोई घटना अथवा सूचना की वे बातें जिनके कारण वह ग्राह्य, रुचिकर और मूल्यवान लगती है।

news coverage
समाचार समावेशन, समाचार कवर करना किसी विशेष क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं के संबंध में सभी संभाव्य, प्रमुख और संबद्ध तथ्यों का विवरण तैयार करना।

news editor
समाचार संपादक समाचार विभाग का सर्वोच्च प्रभारी अधिकारी।

news feature
समाचार रूपक वह समाचार जो मात्र तथ्यात्मक ढंग से न लिखा गया हो, अपितु जिसमें मानव संवेदनशीलता को अधिक से अधिक उभारने का प्रयास किया गया हो।


logo