logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

center
मध्य, केन्द्र देखिए 'centre'

centre
मध्य केन्द्र प्रैस विभाग को दिया गया यह संपादकीय निर्देश कि अमुक कम्पोज़ित पंक्ति या चित्र या पूरा इस प्रकार नियोजित किया जाए कि उसके दाएं-बाएं दोनों ओर बराबर श्वत (रिक्त) स्थान रहे।

centre spread
मध्यपन्नी सजावट किसी चित्र, पाठय सामग्री या दोनों का पत्रिका के मध्यवर्ती दोनों पृष्ठों पर फैलाकर बीच में हाशिया छोड़े बिना प्रकाशन।

cerif
नोक पलक मुद्राक्षर के ऊपर या नीचे लगने वाली अलंकरण रेखा। अंग्रेजी में इसे तीन अन्य प्रकार से भी लिखते हैः ceriph, seriph और serif

ceriph
नोक पलक देखिए 'cerif'

C.G.O. (cango over)
कभी भी प्रकाश्य इसका अर्थ है किसी आगामी अंक या संस्करण में भी छापा जा सकता है।

chair
संपादक चेयर इसका अभिप्राय विशेष रूप से सम्पादक की कुर्सी से अर्थात् स्वयं सम्पादक से होता है। कहा जाता है, यह निर्देश सीधे चेयर (सम्पादक) से आया है।

challenge
निर्देशार्थ जब किसी उप-संपादक को किसी संमाचार या सामचार अंश की प्रामाणिकता पर संदेह होता है तब वह उसे प्रधान उप-सम्पादक या समाचार सम्पादक के पास संदेह निवारण के लिये भेज देता है।

character
अंक, अक्षर, मुद्रा मुद्राक्षर का उभरा हुआ अंश जो स्याही के संपर्क में आकर कागज पर अपनी छाप छोड़ता है।

character assassination
चरित्र हनन पत्रकारिता के क्षेत्र में इस शब्द का प्रयोग आमतौर पर उन सभी लेखों और टीका-टिप्पणियों के लिये किया जाता है जिनमें किसी व्यक्ति के चरित्र पर कीचड़ उछाला जाता है। अक्सर यह ईर्ष्या या शत्रु-भावना से प्रेरित होता है और यदि असत्य नहीं तो अतिरंजित तो होता ही है।


logo